वाहन ईंधन अपडेट रेट: आज सस्ता या महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें आज के लेटेस्ट रेट

  • कच्चे तेल की कीमतें 79 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आईं
  • मप्र में तेल की कीमत में 0.07 पैसे प्रति लीटर की गिरावट
  • छग में पेट्रोल 0.01 पैसे और डीजल 0.02 पैसे सस्ता हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-08 05:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बढ़ा बदलाव करीब 2 साल से नहीं हुआ है। हालांकि, जिस कच्चे तेल का हवाला देकर सरकारी तेल कंपनियां देश के ईंधन के रेट बढ़ाती हैं, वह इन दिनों 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है। वहीं बीते 2 सालों पर गौर करें तो कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन सरकारी तेल कंपनियों ने कोई बढ़ी राहत आमजनों को नहीं दी।

बात करें आज (08 जनवरी 2023,सोमवार) की तो, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते ईंधन के रेट में मामूली उतार- चढ़ाव देखने को मिला है।

कच्चे तेल की कीमत

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बात करें तो आज कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। क्रूड का भाव 79 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड सुबह 73.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया, वहीं ब्रेंट क्रूड 78.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

मप्र- छग में मामूली सस्ता हुआ ईंधन

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम मामूली गिरे हैं। मध्य प्रदेश में तेल की कीमत में 0.07 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के रेट में 0.01 पैसे की कमी आई है और डीजल के भाव भी 0.02 पैसे तक गिरे हैं।

राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.63 रुपए लीटर और डीजल 94.86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं उज्जैन में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल पर 17 सस्ता होकर क्रमश: 108.81 रुपए और 94.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 40 पैसे सस्ता हुआ है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपए और डीजल की 93.94 रुपए हो गई है।

इन राज्यों में नहीं हुआ कोई बदलाव

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.31 रुपए और डीजल के लिए 94.27 रुपए चुकाना होंगे। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है। बकि, चैन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 94.33 रुपए में उपलब्ध होगा। 

Tags:    

Similar News