Petrol-Diesel Price Updat: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें हो गईं अपडेट, यहां जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

  • ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.57 डॉलर प्रति बैरल पर है
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 100.97 रुपए प्रति लीटर है
  • त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 107.56 रुपए प्रति लीटर है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-07 05:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। कच्चा तेल 84 डॉलर के नीचे आ गया है। इस बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने आज (07 मई 2024, मंगलवार) सुबह पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Prices) जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, राज्य स्तर पर लोकल टैक्स के चलते कई शहरों में कीमतें ऊपर- नीचे हुई हैं। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...

इन शहरों में बदल गईं कीमतें

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, गुड़गांव में पेट्रोन 94.87 रुपए और डीजल 87.73 रुपए प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए और डीजल 92.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 94.65 रुपए और डीजल 87.75 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, भुवनेश्वर में पेट्रोल 100.97 रुपए और डीजल 92.55 रुपए प्रति लीटर है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपए और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, पटना में पेट्रोल 105.18 रुपए और डीजल 92.04 रुपए प्रति लीटर और त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 107.56 रुपए और डीजल 96.43 रुपए प्रति लीटर है।

इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। बेंगलुरु में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.84 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 85.93 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपए और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। 

कच्चे तेल की कीमत

बात करें कच्चे तेल (Crude oil) की तो कीमत की तो इसमें गिरावट का सिलसिला जारी है और अब ये 84 डॉलर तक गिर गया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (07 मई 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Tags:    

Similar News