वाहन ईंधन कीमत: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
- ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 78.70 डॉलर प्रति बैरल
- मप्र के कई शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ शहर में महंगा हुआ ईंधन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें अपडेट की जाती हैं। लेकिन लंबे समय से वाहन ईंधन की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। बात करें आज (07 फरवरी 2024, बुधवार) की तो राज्यों के अलग-अलग शहरों में भिन्न टैक्स और अन्य कारणों से तेल की कीमतों में मामूली फेरबदल देखा जा रहा है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई से अलग-अलग शहरों तक क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें...
कच्चे तेल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति लीटर से नीचे बनी हुई हैं। आज सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 78.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया।
प्रमुख शहरों में कितनी कीमत
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, मप्र के अशोकनगर में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे कम होकर 108.71 रुपए और डीजल 33 पैसे कम होकर 93.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुरैना में पेट्रोल 109.04 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। उप्र के आगरा में पेट्रोल 96.24 और डीजल 89.42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान के अजमेर शहर में पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 108.28 रुपए लीटर और डीजल 17 पैसे बढ़त के साथ 93.55 रुपए लीटर बिक रहा है।
जबकि, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ शहर में भी पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 97.55 रुपए लीटर और डीजल 35 पैसे बढ़कर 92.49 रुपए लीटर बिक रहा है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 96.89 रुपए प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे तेजी के साथ 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
घर बैठे ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।