वाहन ईंधन कीमत: बजट के दूसरे दिन कितने बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल करने से पहले चेक करें कीमत
- कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आया
- नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपए प्रति लीटर हो गया
- बिहार में डीजल के रेट में 32 पैसे की गिरावट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर ईंधन के रेट तय होते हैं। लेकिन, भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने घरेलू बाजार में ऐसा करीब 2 साल से अधिक समय से नहीं किया है। तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन के भाव ज्यों के त्यों बना रखे हैं। हालांकि, इसके बावजूद कई राज्यों में अलग टैक्स व्यवस्था सहित अन्य कारणों से तेल के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।
बात करें आज (02 फरवरी 2024, शुक्रवार) की तो कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली कमी आई है तो वहीं कई में बढ़त भी देखने को मिली है। आइए जानते हैं आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के लिए कितनी चुकाना होगी कीमत...
इन शहरों में वाहन ईंधन के रेट में हुआ बदलाव
आज उप्र के नोएडा में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 97.00 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल भी 6 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपए लीटर हो गया है। जबकि, गाजियाबाद में पेट्रोल के रेट में 32 पैसे की बढ़ोतरी होकर 96.58 रुपए लीटर मिल रहा है। जबकि डीजल 30 पैसे चढ़कर 89.75 रुपए लीटर हो गया है। हालांकि, बिहार में ईंधन सस्ता हुआ है। यहां पटना में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 107.24 रुपए लीटर हो गया है। वहीं डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में वाहन ईंधन के रेट ज्यों के त्यों
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रत लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है। जबकि, चैन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर है। मप्र की बात करें तो यहां इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
कच्चे तेल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। आज सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 74.20 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 78.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया।