डीपफेक का शिकार बने आमिर: राजनीतिक दल के सपोर्ट वाला वीडियो हो रहा वायरल, एक्टर ने साइबर सेल में दर्ज कराई एफआईआर, कही ये बात

  • अक्षय, रश्मिका के बाद आमिर बने डीपफेक का निशाना
  • एक्टर ने वीडियो को बताया फर्जी
  • साइबर सेल में जाकर दर्ज कराई शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-16 16:45 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी दल इस महामुकाबले को लेकर अपनी कमर कस चुके हैं। इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक राजनीतिक दल के समर्थन में बोलते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो पर एक्टर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ये एक डीपफेक वीडियो है। वह किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते हैं।

इस वीडियो को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं। जिनमें बताया गया है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि उस समय का है, जब आमिर ने अपने चर्चित शो सत्यमेव जयते के लिए प्रोमो शूट किया था। बताया जा रहा है कि उस वीडियो में एआई तकनीक का इस्तेमाल कर छेड़छाड़ की गई है।

क्या है वीडियो में?

27 सेकेंड के इस वीडियो में आमिर कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'भारत एक गरीब देश नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो आप गलत हैं। इस देश का हर नागरिक लखपति है। हर व्यक्ति के पास कम से कम 15 लाख रुपए होने चाहिए।' एक्टर वीडियो में आगे कहते हैं, 'क्या कहां, आपके 15 लाख रुपए नहीं हैं। तो कहां गए आपके 15 लाख रुपए। जुमले वादों से रहो सावधान, नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान।'

नहीं किया किसी पार्टी का सपोर्ट

इस मामले पर आमिर खान की टीम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। टीम के मुताबिक, 'आमिर ने इस घटना पर मुंबई साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है। एक्टर ने चुनाव आयोग के अभियान के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया है। अपने 35 साल के फिल्मी करियर में आमिर ने किसी राजनीतिक दल का सपोर्ट नहीं किया है।'

एक्टर की टीम ने कहा, 'हम इस हालिया वीडियो से परेशान है, जिसमें आरोप लगाया है कि आमिर एक विशेष राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। आमिर की तरफ हम यह स्पष्ट करते हैं कि यह एक फेक वीडियो है।' बता दें कि आमिर से पहले अक्षय कुमार, रश्मिका मंधाना, अमिताभ बच्चन और सोनू सूद जैसे फिल्मी स्टारों के डीप फेक वीडियो वायरल हुए हैं।

Tags:    

Similar News