JNU हिंसा पर बोले तानाजी, कहा- जानबूझ कर मामले को तूल न दें

JNU हिंसा पर बोले तानाजी, कहा- जानबूझ कर मामले को तूल न दें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-10 13:53 GMT
JNU हिंसा पर बोले तानाजी, कहा- जानबूझ कर मामले को तूल न दें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा को लेकर एक नया ट्वीट किया है। वे पहले ही मामले पर विस्तार से बयान दे चुके हैं। इस बार उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, "मैंने हमेशा ही माना है कि हमें तथ्यों के ठीक से सामने आ जाने तक इंतजार करना चाहिए। मैं हर किसी से ये अपील करना चाहता हूं कि चलिए भाईचारा बढ़ाएं और इसे जानबूझकर या अनजाने में भंग नहीं करें। 

बता दें कि, अजय देवगन की फिल्म तानाजी आज यानि 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और देश भर में 3880 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को पहले दिन काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी इसी दिन 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 

Tags:    

Similar News