वैक्सीन की दोनो डोज के बाद रणधीर कपूर हुए कोरोना संक्रमित, 5 स्टाफ का टेस्ट भी पॉजिटिव, कोकिला बेन अस्पताल मे भर्ती
वैक्सीन की दोनो डोज के बाद रणधीर कपूर हुए कोरोना संक्रमित, 5 स्टाफ का टेस्ट भी पॉजिटिव, कोकिला बेन अस्पताल मे भर्ती
Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-30 03:29 GMT
डिजिटल डेस्क,मुंबई। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री भी इसके कहर से नहीं बच पाया। एक के बाद एक सितारें संक्रमण की चपेट में आ रहे है। इसी दौरान करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर कोरोना संक्रमित पाए गए है और उनके 5 स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल रणधीर मुंबई के कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि, रणधीर ने कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवा ली थी।
रणधीर कपूर ने दी जानकारी
- रणधीर कपूर ने वैक्सीन की दोनो डोज ले ली है लेकिन फिर भी वो कोरोना संक्रमित हो गए।
- रणधीर कपूर ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि "मुझे नहीं पता कि मैं कोविड की चपेट में कैसे आ गया। इस बात से मैं काफी हैरान हूं। मेरे स्टाफ के 5 मेबर्स भी पॉजिटिव आए हैं और वो भी मेरे साथ कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं।"
- रणधीर आगे कहते हैं कि "मुझे अपने शरीर में हल्की कंपकंपी महसूस हो रही थी तो मैंने सोचा सुरक्षा जरुरी हैं इसलिए टेस्ट करवा लिया। हालांकि मुझे कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है और न ही मुझे सांस लेने में कोई तकलीफ है। इसलिए मुझे आईसीयू या ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है। मुझे हल्का बुखार था और अब ये जा चुका है।"
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणधीर की पत्नी बबीता, दोनों बेटियों करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने भी कोरोना टेस्ट कराया है। उनका टेस्ट निगेटिव आया है और वो ठीक हैं।
- बता दें कि, बीते 16 महीनों में रणधीर कपूर ने अपने 2 भाई और 1 बहन को खोया है।