मुंबई के बाद गोवा में भी लॉकडाउन का असर, फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक 

मुंबई के बाद गोवा में भी लॉकडाउन का असर, फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-07 03:59 GMT
मुंबई के बाद गोवा में भी लॉकडाउन का असर, फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। देशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस की चपेट से कोई भी अछूता नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने इसके प्रचंड रुप को देखते हुए पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी और फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग को भी बैन कर दिया था, जिसके बाद ज्यादातर टीवी सीरियल्स की शूटिंग गोवा और हैदराबाद में की जा रही थी लेकिन अब गोवा सरकार ने भी संक्रमण में तेजी को देखते हुए फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी है।

निर्देश जारी

  • गोवा में टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग करने वालों के लिए राज्य सरकार ने सख्ती के साथ कुछ निर्देश जारी कर दिए है।
  • गोवा की एंटरटेनमेंट सोसाइटी यानि कि ESG ने गुरुवार को ये फैसला लिया।
  • सोसाइटी ने कहा कि, पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी पर शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी। राज्य में जिन फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग अभी चल रही है, उनके क्रू और कास्ट मेंबर्स को भी जल्द से जल्द इसे खत्म करने के लिए कहा गया है।
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ESG शूटिंग को दोबारा शुरू करने के फैसले पर दोबारा विचार कर सकती है लेकिन वो ऐसा तभी करेगी, जब राज्य में कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। 
  • इतना ही नहीं गोवा सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी है। बार और रेस्टोरेंट भी बंद कर दिए गए है।

 

Tags:    

Similar News