सलमान और बहन अलवीरा पर धोखाधड़ी की शिकायत, क्या हैं पूरा मामला ?
सलमान और बहन अलवीरा पर धोखाधड़ी की शिकायत, क्या हैं पूरा मामला ?
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा समेत अन्य 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान और अलवीरा को इस मामले में तलब करते हुए समन जारी किया और 13 जुलाई तक का समय दिया है। दरअसल, चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन अरुण गुप्ता ने सलमान और उनकी बहन अलवीरा समेत अन्य के खिलाफ शिकायत की, जिसमें उन्होंने बताया कि, सलमान खान के भरोसे पर हमने 2018 में 3 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया और एक शो रूम खोला। लेकिन बाद में प्रोडक्ट की सप्लाई बंद कर दी गई। हमें मदद नहीं की गई। जिसकी वजह से हमने सलमान के खिलाफ एक्शन लिया है।
Chandigarh police summon Bollywood actor Salman Khan, his sister Alvira Khan and 7 others associated with Being Human in an alleged case of fraud.
— ANI (@ANI) July 8, 2021
"They have been given till July 13 to reply. If there"s anything criminal, action will be taken," Chandigarh SP Ketan Bansal. pic.twitter.com/Ye2dI97aN5
बता दें कि, अरुण गुप्ता ने पुलिस को एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें सलमान कह रहे हैं कि, हमने चंडीगढ़ में एक ज्वैलरी शो रूम खोला है। इतना ही नहीं अरुण ने सलमान और अपनी फोटो भी दिखाई और बताया कि, स्टाइल क्यूटेंट ज्लैवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए हमें फ्रेंचाइजी देते वक्त हमसे ये वादा किया गया था कि पूरी मदद की जाएगी और प्रोडक्ट भी दिए जाएंगे। हमारा इस कंपनी के साथ एक एग्रीमेंट भी हुआ था।
लेकिन, किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया। कोई मदद नहीं दी गई। प्रोडक्ट की सप्लाई भी बंद कर दी गई है। जिसके कारण बहुत लंबे समय से इस कंपनी का ऑफिस और वेबसाइट बंद है। बता दें कि, अरुण गुप्ता ने बीइंग ह्यूमन का शोरूम मनीमाजरा इलाके में खोला था और सप्लाई बंद होने के बाद उन्होंने बीइंग ह्यूमन को शिकायत की थी लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं दिया गया।
Two Being Human employees told me that asked me to open a franchise for Being Human. We agreed. They told us the cost of investment was Rs 2 cr. They pressurised us by saying Salman Khan will come for opening of showroom: Arun Gupta, Trader, on notice to Salman Khan and others pic.twitter.com/M5LMqINsbG
— ANI (@ANI) July 8, 2021