LOCKDOWN: बॉलीवुड की वो फिल्में जिसने प्यार की हदें की पार, अपने पार्टनर के साथ देखें ये खूबसूरत रोमांटिक मूवीज
LOCKDOWN: बॉलीवुड की वो फिल्में जिसने प्यार की हदें की पार, अपने पार्टनर के साथ देखें ये खूबसूरत रोमांटिक मूवीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कहते हैं प्यार की कोई हद नहीं होती, लेकिन फिर भी समाज ने कई हदें तय कर रखी है। इन्हीं हदों को पार करने वाली बॉलीवुड की वो फिल्में , जिन्हें देखने के बाद लगता है कि प्यार हो तो ऐसा हो वरना ना हो। आप भी लॉकडाउन में उन बेहतरीन रोमांटिक मूवीज का लुत्फ उठा सकते हैं। क्योंकि bhaskarhindi.com आपके लिए उन्हीं चुनिंदा रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट लेकर आया है, जिसे आप घर बैठे बिना परेशान हुए अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।
5. जब तक है जान
शाहरुख, कटरीना और अनुष्का स्टारर ये फिल्म यश राज की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म ने कई रिकॉर्डस बनाएं। कई अवॉर्डस भी जीते। ये फिल्म सिखाती है कि अगर प्यार सच्चा हो तो पूरी कायनात उसे मिलाने में जुट जाती है।
4. रब ने बना दी जोड़ी
शाहरुख और अनुष्का शर्मा की ये फिल्म काफी रोमांटिंक और प्रभावशाली है। ये फिल्म प्यार करना सिखाती है। साथ ही अपने पार्टनर की खुशी के लिए अपने प्यार का त्याग सिखाती है। आप भी अपने स्वीटहर्ट के साथ ये फिल्म जरूर देखें।
3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख और काजोल की ये फिल्म वैसे तो वर्ल्ड फेमस है और इसे जितनी बार भी देख लो, उतनी बार कुछ नया नजर आता है। ये फिल्म आपने कई बार देखी होगी, लेकिन इस लॉकडाउन में अपने पार्टनर के साथ एक बार फिर आप इस खूबसूरत फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
2. मोहब्बतें
ये फिल्म काफी रोमांटिक है। इस फिल्म की स्टोरी के साथ-साथ इसके डायलॉग्स भी काफी रोमांटिक है। गुरूकुल से शुरू हुई लव-स्टोरी को किन-किन कठिनाइयों के बाद उनका प्यार उन्हें मिलता है ये फिल्म इसी पर आधारित है। अपने पार्टनर के साथ ये फिल्म जरूर देखें
1. वीर-जारा
ये फिल्म दो ऐसे प्यार करने वाले की कहानी को दर्शाता है, जो दो अलग-अलग मुल्क से होते हैं। फिल्म की कहानी जितनी जबरदस्त है, उतनी ही जबरदस्त कलाकारों का अभिनय है। इस फिल्म ने प्यार की एक अलग मिशाल पेश की है। एक बार ये फिल्म जरूर देखें।