हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जाहिर किया गुस्सा
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जाहिर किया गुस्सा
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद ऐसा ही एक हादसा हैदराबाद में हुआ। जब एक फिर हैवानियत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जिस तरह निर्भया को मदद का कहकर बस में बैठाया गया था। उसी तरह कुछ हैवानों ने महिला पशु चिकित्सक की गाड़ी खराब होने पर उसे पहले मदद का झांसा दिया, उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर जिंदा जला दिया। उनकी हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई उसे जिंदा जला कर अधजली अवस्था में पुल के नीचे फेंक दिया गया। हैदराबाद में हुई इस घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी गुस्सा जाहिर किया है।
Whether it is #PriyankaReddy in Hyderabad, #Roja in Tamil Nadu or the law student gangraped in Ranchi,we seem to be losing it as a society. It has been 7 yrs to the gut-wrenching #Nirbhaya case our moral fabric continues to be in pieces.We need stricter laws.This needs to STOP!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 29, 2019
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि "चाहें हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक हों, या फिर तमिलनाडु की रोजा, या फिर रांची की लॉ छात्रा हों जिनका सामूहिक दुष्कर्म हुआ। एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म को सात साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है। हमें सख्त से सख्त कानून की जरुरत है। ये सब जल्द खत्म होना चाहिए।"
We lost another, daughter, sister,friend...#Disgusting
— Annup Sonii (@soniiannup) November 29, 2019
I know I am going to get lot of gyan for this but in a crime like this "Only Capital punishment".
Jab tak saza sakht se sakht nahi hogi,hum nahi sudharenge... we have become that kind of a society...#Priyankareddy
वहीं टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट करने वाले कलाकार अनूप सोनी ने ट्विटर पर लिखा-"हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया। जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे।"
Anger,sorrow ,shock ..how could these inhuman,unimaginable crimes against women still happen despite such strong uproar awareness ! Do these demons have no fear of punishment or law,,Where are we going wrong lagging behind as a system as a society,,,#JusticeForPriyankaReddy
— Yami Gautam (@yamigautam) November 29, 2019
अभिनेत्री यामी गौतम ने ट्विटर पर महिला पशु चिकित्सक से साथ हुई घटना पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि "गुस्से, दुख और हैरानी में हूं, महिलाओं के खिलाफ ये अमानवीय, अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है! क्या इन राक्षसों को सजा या कानून का कोई डर नहीं है, हम एक व्यवस्था के रूप में और एक समाज के रूप में कहां गलत हो रहे हैं?"
And what is going to be done about the minor allegedly involved if found guilty..?
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 29, 2019
For what it’s worth, I feel that if you’re old enough to knowingly commit a crime this brutal, you’re old enough to face real consequences.
The horror ! The brutality ! Perpetrators must be brought to book. I grieve for her family and for what is happening to some elements in our society https://t.co/kcMUdG4mDe
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 29, 2019
वहीं फरहान अख्तर ने कहा कि "उन लोगों ने #Priyanka_Reddy के साथ जो किया वह इस बात का एक और गहरा अनुस्मारक है कि हमने अपने समाज को इन मामलों में त्वरित और न्यायपूर्ण न बताकर कैसे बनने दिया! उनके परिवार के लिए उनके दुख की घड़ी में दिल दुखता है।"
और शबाना आजमी ने भी हैदराबाद में हुई इस दर्दनाक घटना पर दुख प्रकट किया। इस घटना को क्रूर बताया।