सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक, ऐसे दी श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक, ऐसे दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सात बार की लोकसभा सांसद रहीं सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार को निधन हो गया। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वो 67 वर्ष की थीं। सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक है। बॉलीवुड के सितारों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
बॉलीवुड के दिग्ग्ज एक्टर अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज संग एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए, प्रार्थना।
कंगना रनौत ने एक एंटरटेमनमेंट पोर्टल से खास बातचीत में कहा, सुषमा स्वराज के जाने की खबर सुनकर मैं शॉक्ड में हूं। देश ने महिला सक्तिकरण की आइकॉन और महान नेता को खो दिया है। इस वक्त पूरा देश शोक में डूबा है।
My family I are in complete shock to learn the tragic news of dear Sushma ji’s sudden demise. She was a motherly figure for all of us; an extremely respected stateswoman; exceptional orator a very loving, caring warm soul. Will miss her dearly.#sushmaswaraj#RIPSushmaJi pic.twitter.com/bJCyKLeIa0
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 6, 2019
सिंगर अदनान सामी ने सुषमा स्वराज संग अपने परिवार की मुलाकात के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर मेरा परिवार और मैं पूरी तरह से शॉक में हैं। मेरे लिए वो मां की तरह थीं। बहुत प्यारी, सम्मानित, केयरिंग शानदार। हम उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे।
We lost a real daughter of India #SUSHMA SWARAJ JI -I always admired her for her clarity of thoughts speech n actions n above all her dedication towards nation selflessly. RIP
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) August 6, 2019
बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष घई ने लिखा कि हमने देश की बेटी सुषमा को खो दिया। मैं हमेशा उन्हें उनके विचारों और एक्शन की वजह से प्रशंसा करता रहा हूं। उन्हें देश के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया।
Deeply shocked and saddened to hear about Sushma Swaraj ji’s sudden demise.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 6, 2019
A graceful and honest leader, a sensitive and selfless soul, a keen understanding of music and poetry and a dear friend. Our former external minister will be remembered fondly.
सुषमा स्वराज को याद करते हुए स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा कि सुषमा स्वराज जी के जाने की खबर सुनकर गहरे सदमे में हूं। एक शानदार, ईमानदार नेता, बहुत ही संवेदनशील, उन्हें कविताओं और संगीत की गहरी समझ थी। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे।
My sincere condolences on passing away of #Sushmaswaraj ji. One of the finest leader of our country.She was special and we will miss her.Sending my prayers to family and friends. pic.twitter.com/BeYy6S9TmN
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 6, 2019
एक्टर सनी देओल ने लिखा कि सुषमा स्वराज जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। वह हमारे देश के बेहतरीन नेताओं में से एक थी। वह हमारे लिए विशेष थी और हम उन्हे हमेशा याद करेंगे। उनके परिवार और दोस्तों को संवेदनाएं।
गीतकार प्रसून जोशी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि एक सच्ची नेता और असरदार वक्ता साथ ही सरल आत्मा। आप बहुत जल्दी चली गयीं। गहरा अफसोस है। आपके साथ बिताए हुए लम्हे याद रहेंगे।
A tall leader and a doer #sushmaswaraj .. never met her but feel saddened by her passing away .. an end of a chapter where Indians across the world felt there is someone looking after them .. #RIPSushmaswaraj .. Om Shanti pic.twitter.com/5IQiRh6DOj
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 6, 2019
रणदीप हुड्डा ने सुषमा स्वराज को ऊंचे कद वाली नेता बताते हुए लिखा कि उनसे कभी नहीं मिला, मगर उनके निधन की खबर सुनकर दुख हो रहा है। एक ऐसे अध्याय का समापन हो गया है, जहां देश से दूर भारतीय सोचते थे कि कोई उन्हें देख रहा है।
Shocked n extremely sad to hear about @SushmaSwaraj ji!! RIP to a great leader and human being!!
— Divya Dutta (@divyadutta25) August 6, 2019
दिव्या दत्ता ने निधन की खबर पर अफसोस जताते हुए कहा कि ""निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। एक महान नेता को श्रद्धांजलि।
Always standing taller and greater than all around her ... the strongest woman amongst the men . #RIPSushmaJi