फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर आउट, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी आए नजर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर आउट, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी आए नजर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म "हसीन दिलरुबा" का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसमें तापसी और विक्रांत के अलावा हर्षवर्धन राणे और आदित्य श्रीवास्तव भी नजर आ रहे है। इस फिल्म की कहानी को लिखा हैं कनिका ढिल्लों ने और निर्देशित किया हैं, विनिल मैथ्यू ने। बता दें कि, हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज की जाएगी। तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि, एक था राजा, एक थी रानी, हुई शुरू एक खूनी प्रेम कहानी....#HaseenDillruba...
तापसी नहीं थी फिल्म की पसंद
फिल्म "हसीन दिलरुबा" का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक खुलासा करते हुए कहा कि, वो इस फिल्म की कभी भी पहली पसंद नहीं थी। तापसी के अनुसार मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म "हसीन दिलरुबा" के लिए जब सारे विकल्प खत्म हो गए थे, उसके बाद उन्हें इस फिल्म का ऑफर दिया गया। एक्ट्रेस कहती हैं कि, "जिस दिन मैंने कनिका से मूल विचार सुना, उसी दिन मुझे ये बहुत अच्छा लगा था। दुर्भाग्य से, मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी और आखिरकार यह मेरे पास आई। क्योंकि उनके विकल्प समाप्त हो गए थे। पुरानी कहावत है कि, अगर यह आपके लिए है तो यह आपके पास ही आएगी। यह इस फिल्म पर बिल्कुल फिट बैठती है। यह सिर्फ एक खूबसूरती से लिखित एक कहानी है, इसमें ऐसे अद्भुत पात्र हैं, जो एक एक्टर के हाथों में कैंडी के सामान है।"
क्या हैं फिल्म की कहानी
फिल्म का ट्रेलर आपको जरुर पसंद आएगा, जो तापसी की स्लो आवाज में शुरु होता है। तापसी कहती हैं, "आपने दिनेश पंडित की किताब पढ़ी है? छोटे छोटे शहरों में ना बड़े बड़े कत्ल करा देते हैं पता ही नहीं चलता।" इस डायलॉग के बाद शुरु होती हैं हसीन दिलरुबा की कहानी। ये कहानी एक मिस्ट्री थिलर हैं, जो दिनेश पंडित के उपन्यासों के इर्द-गिर्द घूमती है। तापसी का किरदार बहुत शानदार हैं, वो एक ऐसी महिला हैं, जो उपन्यास को अपना सब कुछ मानती है और शादी के बाद ये महिला अपने ही पति के कत्ल को लेकर सवालों के घेरे में आ जाती है। पुलिस वाला तापसी के खिलाफ सबूत के लिए परेशान होता रहता है। लेकिन बस इन सब के बाद कहानी में एक और मोड़ आता हैं, जब तापसी कहती हैं कि, ‘हर कहानी के ना बहुत से पहलू होते हैं, फर्क बस ये है कि कहानी सुना कौन रहा है।’
एक बात तो तय हैं कि, फिल्म का ट्रेलर हर तीसरे सीन के बाद किसी चौथे राज का खुलासा करता हैं और पांचवा सीन आते-आते आपका दिल करेंगा कि, जल्द ही हसीन दिलरुबा को 2 जुलाई के दिन रिलीज कर दिया जाए ताकि पूरी कहानी से पर्दा उठ सके।