शशि थरूर ने हाउस वाइफ को लेकर किया कमेंट, कंगना का पटलवार ' महिलाओं पर प्राइस टैग न लगाएं'
शशि थरूर ने हाउस वाइफ को लेकर किया कमेंट, कंगना का पटलवार ' महिलाओं पर प्राइस टैग न लगाएं'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं। इस बार उन्होनें कांग्रेस लीडर शशि थरूर के सुझाव का विरोध किया और लिखा कि, "लिंग के आधार पर प्राइस टैग न लगाएं।" हम प्यार के साथ इस काम को कर रहे हैं। अपने ही छोटे से किंगडम और अपने घर की हम क्वीन हैं, हर चीज को बिजनेस के तौर पर न देखें। घरेलू महिलाएं सिर्फ घरवालों का सिर्फ प्यार और सम्मान चाहती हैं ना कि सैलरी।"
दरअसल, साउथ के सुपरस्टार कमल हासन के दिए गए सुझाव का समर्थन करते हुए शशि थरुर ने ट्वीट किया था कि,"मैं कमल हासन के आइडिया का समर्थन करता हूं कि हाउसवर्क को भी सैलरीड प्रोफेशन के तौर पर महत्व दिया जाए। राज्य सरकार की ओर से होममेकर्स को मासिक वेतन दिया जाए। इससे समाज में महिला होममेकर्स के काम को सम्मान और पहचान मिलेगी। उनकी ताकत और स्वायत्ता बढ़ेगी और हम यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नियम के करीब पहुंच सकेंगे।"
बता दें कि, कमल हासन ने साल 2020 में दिसंबर के वक्त कहा था कि अगर उनकी सरकार आती हैं तो वो होममेकर्स को घर पर उनके काम के लिए निश्चित पेमेंट देंग, जिससे उन्हें समाज में पहचान के साथ-साथ गरिमा बढेगी।
Don’t put a price tag on sex we have with our love, don’t pay us for mothering our own, we don’t need salary for being the Queens of our own little kingdom our home,stop seeing everything as business. Surrender to your woman she needs all of you not just your love/respect/salary. https://t.co/57PE8UBALM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 5, 2021