B'DAY SPCL: जानें कंगना कैसे बनी बॉलीवुड की क्वीन, इन 5 फिल्मों से खुद को करें इंटरटेन

B'DAY SPCL: जानें कंगना कैसे बनी बॉलीवुड की क्वीन, इन 5 फिल्मों से खुद को करें इंटरटेन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-23 11:38 GMT
B'DAY SPCL: जानें कंगना कैसे बनी बॉलीवुड की क्वीन, इन 5 फिल्मों से खुद को करें इंटरटेन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज (23 मार्च) को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई ऐसी बड़ी फिल्में दी है, जिसे देखने के बाद हर इंसान उनके अभिनय का कायल है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें, साथ ही जानें उनकी वो 5 बड़ी फिल्में जिन्हें देखकर आप आइसोलेशन में भी खुद को इंटरटेन कर सकते हैं।

कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के मंदी जिले के भाम्बला ग्राम में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनकी माता आशा रनौत एक स्कूल टीचर और पिता अमरदीप राणावत एक व्यापारी थे। उनकी एक बड़ी बहन, रंगोली 2014 से कंगना की मैनेजर है और उनका एक छोटा भाई, अक्षत है।

 

Tags:    

Similar News