बान की-मून ने अनुपम खेर से किया आत्मकथा पर हस्ताक्षर का आग्रह
बान की-मून ने अनुपम खेर से किया आत्मकथा पर हस्ताक्षर का आग्रह
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून ने अनुपम खेर से उनकी आत्मकथा पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया। भारतीय अभिनेता इससे रोमांचित हुए। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बान की-मून को ऑटोग्राफ (हस्ताक्षर) देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 20.3 हजार लोग देख चुके हैं।
My most cherished moment was when the 8th #SecretaryGeneral of @UN #BanKiMoon asked me to sign my autobiography for him. Him saying #Dhanyawad (Thank you in Hindi) at the end was the real clincher for me. #JaiHo. Great to be at the @asiainit gala. Thank you for inviting me. pic.twitter.com/AJlfS1QAZ3
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 19, 2019
अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मेरा सबसे ज्यादा खुशी का पल, जब संयुक्त राष्ट्र के 8वें महासचिव बान की-मून ने मुझसे मेरी आत्मकथा पर मुझे साइन करने के लिए कहा। अंत में उनका हिंदी में मुझे धन्यवाद कहना मेरे लिए काफी रोमांचित करने वाला था। एशियाइनिट गाला में आकर अच्छा लगा। मुझे आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। दिग्गज अभिनेता की किताब का शीर्षक है, लेसंस लाइफ टॉट मी, अननोइंग्ली।
--आईएएनएस