Controversy: मप्र के बाद अब राजस्थान में भी 'छपाक' को किया गया टैक्स फ्री
Controversy: मप्र के बाद अब राजस्थान में भी 'छपाक' को किया गया टैक्स फ्री
डिजिटल डेस्क, जयपुर। मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी शुक्रवार को फिल्म "छपाक" टैक्स फ्री कर दी गई है। बता दें कि डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। जेएनयू में छात्र संगठनों के प्रदर्शन में दीपिका के शामिल होने का सीधा असर उनकी फिल्म छपाक पर पड़ा है। उनकी फिल्म को लेकर दो गुट बंट गए हैं। एक गुट छपाक का विरोध कर रहा है, तो दूसरा इसके सपोर्ट में खड़ा हुआ है।
Deepika Padukone"s film #Chhapaak declared tax-free in Rajasthan. pic.twitter.com/zCW7cNzON1
— ANI (@ANI) January 10, 2020
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई छपाक
छपाक फिल्म को राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और पांडिचेरी की सरकारों ने टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा था कि "छपाक फिल्म को किसी राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। इस मूवी को दिखाने के लिए छात्र संगठन एनएसयूआई भी आगे आया है। एनएसयूआई ने कटनी जिले में एक सिनेमा हॉल बुक किया है। लोग वहां जाकर इस मूवी को फ्री में देख सकते हैं। वहीं भोपाल के संगीत टॉकीज में भी संगठन ने फ्री में टिकट वितरण किया।"