Zeenat Aman B'day: पाकिस्तान के पीएम संग रहा अफेयर, 70 के दशक की हॉट एक्ट्रेसेस में होती थी गिनती
Zeenat Aman B'day: पाकिस्तान के पीएम संग रहा अफेयर, 70 के दशक की हॉट एक्ट्रेसेस में होती थी गिनती
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान 70 के दशक की हॉट अदाकाराओं में से एक हैं। आज वे अपना 68 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 19 नवम्बर 1951 को मुम्बई में हुआ था। उनके पिता भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे। यही कारण है कि उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। जीनत के पिता अमानुल्लाह खान फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखते थे। उन्होंने बतौर को-राइटर फिल्म "मुगल-ए-आजम" और "पाकीजा" की स्क्रिप्ट लिखी। "दम मारो दम" गाने से फेमस हुई जीनत अमान एक तरफ जहां अपनी हॉट अदाओं के लिए जानी जाती थी। वहीं दूसरी तरफ अपने संजीदा रोल से भी उन्होंने सबको मोहित कर दिया था। फिल्म "सत्यम शिवम सुंदरम" में उनकी एक्टिंग लाजवाब थी। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
साल 1985 में जीनत ने मजहर खान से शादी की। दोनों के दो बच्चे अजान और जहान हुए, लेकिन मजहर से भी जीनत के संबंध अच्छे नहीं रहे। दोनों के बीच काफी लड़ाई और मारपीट हुई। परेशान होकर जीनत से मजहर से तलाक ले लिया। जीनत अपने बच्चों के साथ एक खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं।
उनका नाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के साथ भी जुड़ा था। एक समय था जब इमरान को प्ले-ब्वॉय के तौर पर भी जाना जाता था। इसका खुलासा इमरान की एक्स वाइफ रेहम खान ने अपनी किताब के जरिए किया। रेहम ने बताया कि इमरान के कई एक्ट्रेस के साथ भी संबंध रह चुके हैं। जिसमें एक्ट्रेस जीनत अमान का नाम भी शामिल है। हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।
जीनत अमान अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। फिल्म अब्दुल्लाह के सेट पर संजय खान से उनकी नजदीकियां बढ़ी। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार एक बार संजय ने जीनत को एक सान्ग आफर किया था। डेट्स न होने के चलते, जीनत ने इसे करने से मना कर दिया था। जीनत की न को सुनकर संजय गुस्सा हो गए और उन्हें खरी खोटी सुनाई। दोनों में काफी कलह भी हुई और अतत: दोनों के रास्ते अलग हो गए।
फिल्म हलचल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जीनत की शुरुआती फिल्में बॉक्स आफिस पर नहीं चली। तब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया। लेकिन 1971 में देव आनंद की फिल्म हरे राम हरे कृष्णा में जीनत भी थी। यह फिल्म बॉक्स आफिस पर हिट हुई और जीनत के लिए सफलता के रास्ते खुल गए। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी।
हॉट एक्ट्रेस जीनत अमान जब 13 साल की थी। तभी उनके पिता अमानुल्लाह खान का निधन हो गया। इसके बाद जीनत ने अपने नाम के पीछे अमान लगाना शुरु कर दिया। जीनत अमान को बचपन से एक्टिंग और माडलिंग का बहुत शौक था। लॉस एंजिल्स से पढ़ाई करने वाली जीनत ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 1970 में मिस एशिया पैसिफिक बनने में कामयाब रहीं। इस किताब की वजह से वह फिल्मों में आसानी से एंट्री कर पाईं।