हेमा मालिनी के सेक्रेटरी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, एक्ट्रेस ने किया याद
हेमा मालिनी के सेक्रेटरी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, एक्ट्रेस ने किया याद
Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-09 11:37 GMT
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी के सेक्रेटरी का निधन हो गया है। वो कुछ समय पहले से कोरोना संक्रमित हुए थे। उनके निधन की जानकारी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। हेमा ने उन्हें याद करते हुए लिखा कि, भारी मन से मैं 40 साल तक मेरे साथ जुड़े रहे अपने सेक्रेटरी को अलविदा कह रही हूं। उनके इस इमोशनल पोस्ट पर बेटी ईशा ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
हेमा मालिनी का पोस्ट
- अपने सेक्रेटरी के कोरोना से निधन की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पोस्ट में लिखा कि, "भारी मन से मैं 40 साल तक मेरे साथ जुड़े रहे अपने सेक्रेटरी को अलविदा कह रही हूं। डेडिकेटेड, हार्ड वर्किंग और कभी न थकने वाले मेहताजी। वे मेरे लिए परिवार का हिस्सा थे। हमने उन्हें कोविड से खो दिया है। यह अपूर्णीय क्षति है और वे जो खालीपन छोड़ गए हैं, उसे कोई नहीं भर सकता।"
- हेमा की इस पोस्ट पर उनकी बेटी ईशा देओल ने लिखा कि, "हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी। वे हमारे परिवार के सदस्य थे उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। वे मां के लिए सबसे अच्छे थे। क्या समर्पित इंसान थे।आपकी बहुत याद आएगी मेहता अंकल। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
- कोरोना की वजह से इंडस्ट्री में कई लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल, फेम म्यूजिशियन श्रवण राठौड़,एक्टर किशोर नंदलास्कर, सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद, एडिटर वामन भोंसले जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल है।
With heavy heart I bid farewell to my associate of 40 yrs, my secretary, dedicated, hard working, tireless Mehta ji. He was more a part of my family We lost him to covid. He is irreplaceable leaves a void that cannot be filled, ever pic.twitter.com/QtGixciP3S
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 8, 2021