फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के फेम एक्टर ललित बहल का 71 साल की उम्र में कोरोना से निधन 

फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के फेम एक्टर ललित बहल का 71 साल की उम्र में कोरोना से निधन 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-24 07:44 GMT
फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के फेम एक्टर ललित बहल का 71 साल की उम्र में कोरोना से निधन 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। फिल्म "जजमेंटल है क्या" के मशहूर एक्टर ललित बहल का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। 71 साल के ललित पिछले हफ्ते ही संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल विभाग की तरफ से उनका इलाज किया जा रहा था लेकिन शुक्रवार को तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से ललित ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी उनके बेटे और डॉयरेक्टर कनु बहल ने दी।

ललित को हार्ट में थी समस्या

  • दिवंगत एक्टर ललित के बेटे कनु बहल के अनुसार, ललित को दिल से जुड़ी कुछ समस्या थी और वो कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे।
  • बीमारी की वजह से दिल कमजोर था। साथ ही उनके फेफड़ों में संक्रमण काफी तेजी से फैला और फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका।
  • बता दें कि, कोरोना की वजह से आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स की भी जान जा चुकी है।
  • ललित के पहले म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार राठौर और एक्टर अमित मिस्त्री का भी कोरोना की वजह से निधन हो गया था।
  • काम की बात करें तो, ललित बहल ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और तपिश, "आतिश", "सुनहरी जिल्द" जैसी टेलीफिल्मों बनाई।
  • टीवी शो "अफसाने" से ललित ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
  • ललित ने फिल्म "जजमेंटल है क्या" "तितली" और "मुक्ति भवन" जैसी कई फिल्में दी।

 

Tags:    

Similar News