B’DAY SPL: मॉडलिंग में खाए धक्के, तीन शादी, ऐसी रही करण की JOURNEY
B’DAY SPL: मॉडलिंग में खाए धक्के, तीन शादी, ऐसी रही करण की JOURNEY
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 23 फरवरी 1982 में पंजाबी सिख परिवार में जन्मे करण सिंह ग्रोवर की लाइफ काफी स्ट्रगल भरी रही है। जब ग्रोवर मात्र 2 साल के थे तब उनके परिवार को 1984 के दंगो से गुजरना पड़ा था, और उनका परिवार खोबर सऊदी अरबिया शिफ्ट हो गया। करण ने बतौर अभिनेता और मॉडल काफी धक्के खाए हैं। उन्होंने टीवी की दुनिया में अच्छी पहचान बनाई, लेकिन बड़े पर्दे पर कामयाब नहीं हो सके। हालांकि वह अपने करियर से ज्यादा अपने निजी जीवन के लिए चर्चित हैं।
वहीं करण सिंह ग्रोवर हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आए थे।
बिपाशा की करण से मुलाकात फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और कपल की डेटिंग की खबरें आने लगीं। करीब एक साल डेटिंग के बाद बिपाशा और करण की शादी हुई थी। दोनों ने पंजाबी और बंगाली रीति रिवाजों से शादी की थी।
शादी
करण की पहली शादी 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही श्रद्धा ने करण पर धोखा देने का आरोप लगाया था। चर्चा थी कि करण सिंह ग्रोवर का अफेयर रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की कोरियोग्राफर निकोल से था। जल्द ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद करण का नाम जेनिफर विंगेट से जुड़ा। उस समय करण टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' में जेनिफर के को-स्टार थे। करण ने पब्लिकली भी निकोल से प्यार करने की बात कबूल की थी। साल 2012 में करण ने जेनिफर से शादी कर ली। लेकिन ये शादी भी टूट गई। अप्रैल 2016 को अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु संग साथ सात फेरे लिए।
कई बार रिजेक्ट हुए करण
करियर के शुरुआती दिनों को लेकर करण ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया था- "मुझे कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है। इंडस्ट्री में आना मेरे लिए आसान नहीं था। मुझे याद है कि जब मैं टीवी शोज के ऑडिशंस के लिए जाता था तो लोग मुझे ये कहकर रिजेक्ट कर देते थे कि तुम्हारा चेहरा बहुत शार्प है। तुम्हें मॉडलिंग में ट्रय करना चाहिए।" करण ने बताया, "जब मैं मॉडलिंग के लिए जाता था तो वो लोग मुझे बोलते थे कि तुम्हारा चेहरा बहुत सॉफ्ट है, तुम्हें एक्टिंग में ट्रय करना चाहिए। उस समय मुझे ऐसा लगता था कि कोई मुझे लेना नहीं चाहता है। अपने फर्स्ट शो को हासिल करने के लिए मुझे काफी समय लग गया था।"
बॉलीवुड करियर
करण ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में आई एम 24 से की थी। उसके बाद वह फिल्म अलोन में बिपाशा बासु संग नजर आये। यह फिल्म बुरी तरह बॉक्स-ऑफिस पर पिट गई और उन्हें आलोचकों और दर्शकों ने भी नकार दिया। इसके बाद उन्होंने 2017 में हेट स्टोरी-3 से कमबैक किया। हालांकि यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके अभिनय को दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया।
टीवी करियर
करण का टीवी की दुनिया का सफर बेहद शानदार रहा। उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2004 में कितनी मस्त है जिंदगी से की थी। उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान टेली शो दिल मिल गए में डॉक्टर अरमान के किरदार से मिली। इसके बाद वह दिल दोस्ती डांस, क़ुबूल है जैसे शोज़ में नजर आएं।
पढ़ाई
ग्रोवर ने अपनी शुरूआती पढ़ाई इंटरनेशनल इंडियन स्कूल दमन से सम्पन्न की है। उसके बाद साल 2000 में वह वापस स्वदेश आ गए। यहां आकर आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। होटल मैनजमेंट में डिग्री लेने के बाद करण ने ओमेन के शेरटन होटल में बतौर एग्जीक्यूटिव काम भी किया।