WPL 2025: गुजरात जायंट्स को मिली पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 6 विकेटों से दी मात

गुजरात जायंट्स को मिली पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 6 विकेटों से दी मात
  • गुजरात जायंट्स को यूपी वॉरियर को दी मात
  • वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया था ये मुकाबला
  • कप्तान गार्डनर ने खेली 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। रविवार को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 144 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में गुजरात ने महज 18 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते ही जीत हासिल कर ली थी।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच के हाल को देख कर तो यही पता चलता है कि टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर का ये फैसला उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ थी। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में कोटाम्बी के मैदान पर खेले गए सभी मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत काफी खराब रही थी। इस दौरान टीम ने महज 78 रनों के स्कोर पर अपने शुरुआती 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, कप्तान दिप्ती शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज उमा क्षेत्री की 39 और 24 रनों की पारी की वजह से टीम ने गुजरात के सामने 143 रनों का टारगेट खड़ा किया था।

यूपी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही थी। मैच में पारी की शुरुआत करने उतरी सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ट 22 तो दूसरी छोर पर उतरी विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी शून्य पर पवेलियन लौट गई थी। इसके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आई दयालन हेमलता भी शून्य पर ही आउट हो गई थी। लेकिन कप्तान एश्ले गार्डनर की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम का मनोबल बढ़ा था। जिसके बाद हरलीन देओल (34) और डिएंड्रा डॉटिन (33) ने नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

Created On :   16 Feb 2025 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story