एक देश, एक कानून की आवश्यकता पूरे राष्ट्र को है: एकता कपूर

Ekta Kapoor Said One Nation One Law Is Needed For The Whole Nation
एक देश, एक कानून की आवश्यकता पूरे राष्ट्र को है: एकता कपूर
एक देश, एक कानून की आवश्यकता पूरे राष्ट्र को है: एकता कपूर

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्म-टीवी निर्माता एकता कपूर का कहना है कि जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जो फैसला सरकार ने लिया है। वह उस फैसले का वह स्वागत करती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि पूरे भारत में एक देश, एक कानून की नीति होनी चाहिए।

एकता की वेब सीरीज "हक से" जम्मू एवं कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसलिए अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो एकता ने कहा, चूंकि मैं इस देश में रहती हूं और मेरा मानना है कि हमें एक देश, एक कानून की नीति को अपनाना चाहिए।

मुंबई में शनिवार को अपनी आने वाली दो वेब सीरीज "कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला" और "मॉम: मिशन ओवर मार्स" के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एकता ने मीडिया से बात की।वेबसीरीज "हक से" में राजीव खंडेलवाल, सुरवीन चावला और पारूल गुलाटी हैं। इसकी कहानी चार सगी बहनों के चार सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है।

"हक से" जम्मू एवं कश्मीर में न्याय, समानता और महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों को भी उठाती है। एकता से जब पूछा गया कि क्या वह शो का दूसरा सीजन भी बनाएंगी? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, हम सेकेंड सीजन कर रहे हैं और इसमें हम और भी कई मुद्दों को उठाएंगे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या "हक से" के दूसरे सीजन में वह अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भी प्रकाश डालेंगी? एकता ने कहा, सेकेंड सीजन की कहानी को लिखा जा चुका है और हम जल्द ही शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इसलिए हम इस मुद्दे को नहीं दिखा सकते, लेकिन स्क्रिप्ट में इस पर थोड़ा-सा दिखाने की हमारी योजना है।

Created On :   18 Aug 2019 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story