- Home
- /
- वायरल न्यूज़
- /
- स्कूल में बच्चों के साथ हर रोज...
स्कूल में बच्चों के साथ हर रोज क्लास अटेंड कर रहा है एक लंगूर, वायरल हुअ वीडियो
डिजिटल डेस्क, रांची। हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के दनुआ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में एक लंगूर पिछले एक हफ्ते से छात्र-छात्राओं के साथ हर रोज कक्षाओं में अपनी हाजिरी दर्ज करा रहा है। लंगूर की गतिविधियां कौतूहल का विषय बन गई हैं। कक्षाओं से लेकर स्कूल के दफ्तर में उसकी मौजूदगी का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
स्कूल में हर दिन बच्चों के साथ क्लास अटेंड करने आ जाता है लंगूर, सुनता है टीचर की बातों को #Jharkhand pic.twitter.com/V3Bg5utokE
— Zee News (@ZeeNews) September 14, 2022
स्कूल के प्रधानाध्यापक रतन वर्मा ने आईएएनएस को बताया कि सुबह नौ बजे स्कूल खुलते ही यह विद्यालय परिसर में पहुंच जाता है और अमूमन शाम में छुट्टी के बाद ही यहां से निकलता है। एक हफ्ते पहले वह अचानक स्कूल की नवीं कक्षा में घुस आया तो छात्र-छात्राएं घबरा गये। उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कक्षा की अगली बेंच पर बैठ गया। इसके बाद से किसी भी कक्षा में पहुंचकर छात्रों के साथ आगे की पंक्ति में बैठ जाना नियमित रूटीन की तरह हो गया है।
बुधवार को यह लंगूर प्रधानाध्यापक के कक्ष में पहुंचकर टेबल पर बैठ गया। इसके बाद कक्षाएं शुरू हुईं तो वह पहली कक्षा में पहुंच गया। भगाने की कोशिश के बावजूद वह कक्षा में ही जमा रहा।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सकलदेव यादव ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गयी है। एक टीम स्कूल भी पहुंची, लेकिन वह उनकी पकड़ में नहीं आ सका।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   14 Sept 2022 2:00 PM IST