U-19 T-20 World Cup 2025: लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बना भारत, खिताबी जंग में 9 विकेटों से प्रोटियाज को दी मात

लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बना भारत, खिताबी जंग में 9 विकेटों से प्रोटियाज को दी मात
लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बना भारत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेटों से मात देकर भारत दूसरी बार विश्व विजेता बन गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया था। पूरे सीरीज में अजेय रहने के बाद फाइनल मैच में भी टीम इंडिया ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 83 रनों का टारगेट मिला था। जिसका पीछा करते हुए भारत ने केवल 11.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर ट्रॉफी अपने नाम की।
दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मैच में प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इस दौरान भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक ना चल सकी। पूरी टीम निर्धरित 20 ओवरोंं में 82 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। पहली पारी के दौरान टीम इंडिया के लिए गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे। इनके अलावा परुनिका, आयुषी और वैष्णवी ने क्रमशः 2-2 शिकार किए। वहीं, शबनम ने भी 1 विकेट लिया था।
साउथ अफ्रीका के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर गोंगाडी तृषा ने ना केवल गेंद से उन्होंने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। बता दें, पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रर्दशन काफी अच्छा रहा है। वह पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रही।
जानकारी के लिए बता दें, भारत ने विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप का खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम किया है। साल 2023 में खेले गए टूर्नामेंट के पहले संस्करण में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने खिताबी जंग में इंग्लैंड को मात दिया था।

Created On :   2 Feb 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story