बड़ा दावा: तुलजा भवानी की कसम - अमित शाह ने ढ़ाई-ढ़ाई साल के सीएम की बात कही थी- उद्धव

तुलजा भवानी की कसम - अमित शाह ने ढ़ाई-ढ़ाई साल के सीएम की बात कही थी- उद्धव
  • मुख्यमंत्री शिंदे के विधायक शिरसाट ने किया ठाकरे के दावे का समर्थन
  • जिस पार्टी का बैंड बजा हुआ है, वह हमारे नेता को ऑफर दे रहे हैं: फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को धाराशिव में तुलजा भवानी की कसम खाकर कहा था कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा और शिवसेना में ढाई-ढाई साल का फार्मूला तैयार हुआ था। उद्धव के इस दावे का शिवसेना (शिंदे) विधायक संजय शिरसाट ने समर्थन किया है। संजय शिरसाट ने कहा कि उन्होंने भी सुना कि गुरुवार को उद्धव ने तुलजा भवानी की कसम खाई है। शिरसाट ने कहा कि ठाकरे की कसम सच्ची है। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों में उस समय ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर बात हुई थी। लेकिन भाजपा ने पहले ढाई साल तक उसका मुख्यमंत्री बनाने की शर्त रखी। अगले ढाई साल शिवसेना को देने की बात हुई, लेकिन उस समय उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ नहीं जाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने एकनाथ शिंदे से कहा था कि मुख्यमंत्री पद को लेकर वह भाजपा से बात करें। ठाकरे ने उस समय कहा था कि वह भाजपा से बात नहीं करेंगे। इसी बीच तत्कालीन राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने ठाकरे को 5 वर्ष तक का मुख्यमंत्री पद का ऑफर दे दिया। इसके बाद उन्होंने महाविकास आघाडी के साथ मिलकर सरकार बना ली।

उद्धव के ऑफर पर फडणवीस का उत्तर

उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी का नाम भाजपा की पहली लिस्ट में शामिल नहीं करने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, महाराष्ट्र के नेताओं की भाजपा में कद्र नहीं है। ठाकरे ने कहा कि गडकरी भाजपा से इस्तीफा दें। हम उन्हें महाविकास आघाडी से टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कृपाशंकर सिंह जैसे भ्रष्ट नेता के नाम की घोषणा पहली लिस्ट में ही कर दी लेकिन गडकरी का लिस्ट में नाम नहीं था। ठाकरे पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस पार्टी का बैंड बाजा बज गया है वो गडकरी साहब को टिकट का ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गडकरी बड़े नेता हैं। जब महाराष्ट्र की लिस्ट आएगी तो उसमें पहला नाम उनका होगा।

लोकसभा टिकट के लिए हमारे खिलाफ फैसला दिया: ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर गंभीर आरोप लगाया है। ठाकरे ने शुक्रवार को धाराशिव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दरअसल नार्वेकर को लालच दिया गया था कि अगर वह हमारे खिलाफ फैसला सुनाते हैं तो फिर आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिण मुंबई से उन्हें लोकसभा की उम्मीदवारी दी जाएगी। ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नार्वेकर से पूछा है कि क्या आपको नहीं लगता है कि आपने जो फैसला दिया है, वह हमारे आदेश के खिलाफ है?

Created On :   9 March 2024 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story