Special Olympics 2024: उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ ने की स्पेशल ओलंपिक की शुरुआत, भारत समेत 12 देश के एथलीट्स ने लिया हिस्सा
- उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ ने की स्पेशल ओलंपिक की शुरुआत
- भारत समेत 12 देश के एथलीट्स ने लिया हिस्सा
- दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 19-22 नवंबत होगा कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में आज यानी मंगलवार 19 नवंबर को बौद्धिक अक्षमता वाले एथलीटों के लिए खेलों को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रीय महासंघ स्पेशल ओलंपिक का आगाज हुआ। देश के राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ इस इवेंट के चीफ गेस्ट थे। उन्होंने इस स्पेशल ओलंपिक खेलों की शुरुआत की। जानकारी के लिए बता दें, भारत में आयोजित किया गया स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता वैश्विक स्तर पर पहला इवेंट है। इसमें 22 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बौद्धिक और विकासात्मक विकलांगता (आईडीडी) वाले एथलीट हिस्सा लेते हैं। दिल्ली में आयोजित यह कार्यक्रम 19 से 22 नवंबर तक चलेगा।
इस टूर्नामेंट के जरिए उन लोगों को अपनी क्षमता और प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिलेगा जो कि समाज में वंचित रह जाते हैं। वैसे तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ अमूमन खिलाड़ियों के लिए अवसर खुलते हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए यह बिलकुल उलटा है। आपको बता दें, इस स्पेशल ओलंपिक में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस, हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ, उज्बेकिस्तान और बांग्लादेश सहित 12 देशों के 100 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया है।
इस खास मौके पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी वहां मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान एक नया नारा भी दिया। उन्होंने कहा, "किताब भी जरूरी खेल भी जरूरी दोनों के बिना जिंदगी अधूरी।" उपराष्ट्रपति ने कहा देश के लिए यह बेहद ही खास मौका है कि हमें इन खेलों के आयोजन करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देश इन खेलों के आयोजन के साथ खुद को साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार कर रहा है।
उपराष्ट्रपति धनकड़ के साथ इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी वहां मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम इस खेल में हिस्सा लेने वाले हर एक खिलाड़ियों की हर संभव मदद करने की भरपूर कोशिश करेंगे। हमको सभी एथलीटों का पूरा समर्थन करना है।
इसके अलावा स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने कहा,"12 देशों के खिलाड़ी यहां पर आए हैं, यह उनकी मानसिकता और दृढ़ विश्वास को दिखाता है. हम उस विश्व की बात करते हैं जहां पर अगर कोई शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम नहीं भी है वह भी उतना ही महत्वपूर्ण है. भारत हमेशा ही वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है. स्पेशल ओलंपिक आयोजित करना भारत के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है।"
Created On :   19 Nov 2024 11:12 PM IST