तीसरे मोर्चे की कोई बात नहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले ओडिशा सीएम नवीन पटनायक
- ओडिशा की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद ओडिशा सीएम पटनायक ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की। मैंने उनसे श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में बात की जिसे हम पुरी में स्थापित करना चाहते हैं, एयरपोर्ट पर सीमा चिन्हित किया गया है। भुवनेश्वर में अभी काफी ट्रैफिक हो रहा है तो हम वहां का विस्तार करना चाहते हैं, प्रधानमंत्री ने मदद करने का आश्वासन दिया है।
मीडिया के महागठबंधन के सवाल पर सीएम पटनायक ने कहा हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। तीसरे मोर्चे की कोई बात नहीं है। ओडिशा मुख्यमंत्री ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि वह तीसरे मोर्चे या गैर-बीजेपी दलों के साथ साझा राजनीतिक मंच में शामिल नहीं होंगे। सीएम पटनायक ने आगे यह भी कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) अगले साल होने वाले अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी।
Created On :   11 May 2023 7:15 PM IST