फैक्ट चेक: शिवपाल यादव ने सपा को बताया चोर-उचक्कों की पार्टी? जानिए वायरल वीडियो का सच
- शिवपाल यादव का वीडियो वायरल
- सपा को बताया चोर-उचक्कों की पार्टी
- जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है उसी गति से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पॉलिटिकल पोस्ट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं बदायूं से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी को चोर-उच्चकों की पार्टी कहते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा - 'आकाश आनंद बसपा' नाम के फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को 28 मार्च को अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, "समाजवादी पार्टी चोर उचक्कों की पार्टी शराब माफियाओं और जमीन हड़पने कब्जाने वालों की पार्टी हो गई है।-शिवपाल यादव"
वायरल वीडियो में शिवपाल यादव को यह बोलते हुए साफ तौर पर सुना जा सकता है, "समाजवादी पार्टी तो बिलकुल भटक गई है। यह हो गई है चोर उचच्कों की पार्टी। माफियाों की पार्टी। किसी की जमीन पर कब्जा। शराब माफिया से लेकर ऐसे लोगों से पार्टी चलेगी क्या? कहां नेता जी ने कितनी मेहनत से पार्टी बनाई थी। उसको बर्बाद कर दिया इन लोगों ने।" अन्य यूजर्स भी वायरल वीडियो को समान या मिलते-जुलते कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल - वीडियो के साथ वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें टॉप कॉर्नर में दैनिक जागरण फ्लैश होते हुए दिखा। इस आधार पर गूगल सर्च करने पर हमें यह वीडियो दैनिक जागरण के फेसबुक पेज पर 27 अप्रैल 2019 को पोस्ट किया हुआ मिला। इस संबंध में जुटाए गए इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने खुद को सपा से अलग कर लिया था। सपा को छोड़कर शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी।
इससे संबंध में आगे जांच के दौरान हमें आजतक की एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक, "“साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सियासी वर्चस्व की जंग हुई थी। मुलायम लाख कोशिशों के बावजूद शिवपाल को अलग पार्टी बनाने से रोक नहीं पाए। साल 2018 में शिवपाल ने सपा से नाता तोड़कर अपनी अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी।"
8 दिसंबर 2022 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव वापस सपा में लौट आए। उन्होंने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा)का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया।
जांच में हमें पता चला कि शिवपाल यादव का वायरल वीडियो साल 2019 का है जबकि सोशल मीडिया यूजर्स इसे हाल का समझ कर वायरल कर रहे हैं। शिवपाल यादव ने सपा से अलग होने के समय पार्टी को लेकर ऐसा बयान दिया था। हालांकि, सपा के संस्थापक और भाई मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद उन्होंने सपा में अपनी पार्टी का विलय कर लिया। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शिवपाल यादव यूपी के बदायूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुआ। आगामी आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक फायदे के लिए पुराने वीडियो को गलत संदर्भ के साथ जान बूझकर वायरल किया जा रहा है।
Created On :   31 March 2024 4:48 PM IST