जबलपुर: पोर्टल में नहीं हुआ पंजीयन, छात्रवृत्ति न मिलने से छात्र परेशान

पोर्टल में नहीं हुआ पंजीयन, छात्रवृत्ति न मिलने से छात्र परेशान
  • काॅलेज भी बिना शुल्क लिए परीक्षा में शामिल नहीं होने दे रहे हैं
  • छात्रों को पहले फीस जमा करनी होगी
  • परीक्षा फाॅर्म भरने की तारीख करीब आ रही है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। काॅलेज के छात्रों को छात्रवृत्ति न आने से परेशानी हो रही है। पिछले साल की स्कालरशिप अभी नहीं मिली है और नए विद्यार्थियों का पंजीयन पोर्टल पर नहीं हो रहा है। ऐसे में स्कालरशिप नहीं मिलने से विद्यार्थियों को जेब से फीस भरनी पड़ सकती है। काॅलेज भी बिना शुल्क लिए परीक्षा में शामिल नहीं होने दे रहे हैं। इधर, परीक्षा फाॅर्म भरने की तारीख करीब आ रही है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र परेशान हो रहे हैं। अब तक इसके लिए पोर्टल ही नहीं खुला है।

जबलपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पाँच हजार से ज्यादा छात्र हैं जिन्हें स्कालरशिप नहीं मिली है। पीजी फर्स्ट ईयर में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को जनकल्याण योजना (संबल) का लाभ मिलता है। वहीं पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की फीस जमा करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी है। ऐसे में छात्रों को पहले फीस जमा करनी होगी और उसके बाद यह उनके खाते में आएगी।

Created On :   4 Jan 2024 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story