अमेरिकी यात्रा के बाद मिस्र रवाना हुए पीएम मोदी
- मोदी की मिस्त्र यात्रा शुरु
- पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा समाप्त
- दो दिवसीय मिस्त्र के दौरे पर पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा के समापन के बाद मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी की चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा में अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ अमेरिकी वासियों को भी बहुत अच्छा लगा। मोदी की यात्रा के दौरान वहां काफी उत्साह देखने को मिला। भारतीय प्रधानमंत्री के यूएस दौरे में अमेरिकी और भारत के बीच कई व्यापारिक समझौते हुए। पीएम मोदी ने अमेरिका में दिए गए अपने संबोधन में भारत में अधिक से अधिक निवेश करने की बात कही।
अमेरिका के बाद पीएम मोदी दो दिवसीय मिस्त्र के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी मिस्त्र में अल हकीम मस्जिद का दौरा और भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिवसीय अमेरिकी आज समाप्त हो गई। राजकीय यात्रा के बाद 24 जून शनिवार को मिस्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय समुदाय को दिए संबोधन के बाद अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार ने वाशिंगटन डीसी में मीडिया से कहा पीएम मोदी का ये अमेरिकी दौरा बहुत रोमांचक था। मैंने किसी भी दौरे पर आए किसी भी प्रधानमंत्री के लिए इस तरह का उत्साह कभी नहीं देखा। मुझे बहुत गर्व है। PM मोदी बेहद लोकप्रिय हैं। मैं हमारे(भारत-अमेरिका) संबंधों को व्यापक और गहरा बनाने के लिए उनके साथ काम करना के प्रयास कर रहा हूं।
Created On :   24 Jun 2023 9:32 AM IST