वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी किया क्वालिफाई
- अपने पहले ही प्रयास में नीरज ने किया 88.77 मीटर का थ्रो
- दो दिन बाद 27 अगस्त को होगा चैम्पियनशिप का फाइनल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में खेले जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। नीरज ने चैम्पियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड में 88.77 मीटर का जेवलिन थ्रो करके फाइनल का टिकट कटाया। चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचते ही उन्होंने अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
पहले ही प्रयास में किया सर्वश्रेष्ठ
बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शुक्रवार को क्वालिफाइंग राउंट में नीजर ने अपने पहले प्रयार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88.77 मीटर थ्रो किया। उनका यह पहला थ्रो ही उन्हें फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी साबित हुआ। नीरज का यह 88.77 मीटर का थ्रो उनका इस सीजन का बेस्ट थ्रो भी है। हालांकि, उनका पर्सनल बेस्ट इससे 1.17 मीटर ज्यादा यानि 89.94 है।
भारत को मिलेगा पहला गोल्ड
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाकर नीरज चोपड़ा ने चैम्पियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल की उम्मीद जगा दी है। क्योंकि साल 1983 में शुरू हुई इस चैम्पियनशिप में अब तक भारत ने केवल दो मेडल जीते हैं। जिसमें से साल 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज का लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल और पिछले साल नीरज का ही जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल शामिल है। इस साल नीरज अपने पिछले प्रदर्शन को बेहतर करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाना चाहेंगे।
Created On :   25 Aug 2023 3:36 PM IST