'एमपी में का बा' लाने की तैयारी में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर मध्यप्रदेश में एफआईआर
- 'यूपी में का बा'की गायिका ने पेशाबकांड पर किया पोस्ट
- हबीबगंज थाने में एफआईआर
- एमपी में का बा लाने की तैयारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सीधी में हुए पेशाबकांड की आंच उत्तरप्रदेश तक जा पहुंची। उत्तरप्रदेश की फेमस लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गए है। दरअसल नेहा पर ये एफआईआर इसलिए कराई गई है क्योंकि उन्होंने सीधी के पेशाब मामले को लेकर अपने ट्वीटर हैंडल से एक विवादित पोस्ट किया है। इस पोस्ट में नेहा ने आरएसएस का ड्रेस पहने एक व्यक्ति सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। पोस्ट को सीधी कांड से प्रेरित होना बताया जा रहा है। गायिका पर आईपीसी की धारा 153 A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, इस एक्ट में आरएसएस और आदिवासी समुदाय में शत्रुता पैदा कराने का आरोप लगाया गया है।
नेहा सिंह 'यूपी में का बा, की तर्ज पर मध्यप्रदेश में 'एमपी में का बा' लाने की तैयारी में है। इसे लेकर उसने पोस्ट साझा किया है। पोस्ट में एक मीम भी जोड़ा गया है, जिसमें आरएसएस की ड्रेस पहने एक व्यक्ति को सीधी कांड की तरह एक अन्य व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है। पोस्ट में सीधी कांड का आरोपी अरेस्ट प्रवेश शुक्ला का हैशटैग भी जोड़ा गया है। 6 जुलाई को सुबह 10.39 बजे की गई यह पोस्ट कम समय में ही ट्रेंड में आ गई, लोगों ने नेहा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। पोस्ट को लेकर बीजेपी अनुसूचित मार्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने इसे आरएसएस और आदिवासियों के बीच वैर बढ़ाने का प्रयास मानते हुए नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई है।
Created On :   7 July 2023 10:09 AM IST