Breaking News: आज की बड़ी खबरें 01 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 1 March 2025 7:34 PM IST
मुकाबले की हुई शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए स्मृति मंधाना और डैनियल व्याट-हॉज ने की है।
- 1 March 2025 7:32 PM IST
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, नल्लापुरेड्डी चरानी।
- 1 March 2025 7:19 PM IST
Shahdol News: बटुरा में सरकारी की तरह चल रहीं कोयले की अवैध खदानें
अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा में सोन नदी के तट पर कोयले की अवैध खदानें यहां आसपास संचालित एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की सरकारी खदानों की तरह ही चल रही है।
- 1 March 2025 7:18 PM IST
Shahdol News: भंडारे के दौरान मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत
जिले में मधुमक्खियां के काटने से लगातार मौतों का मामला सामने आ रहा है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बाद अब अमलाई क्षेत्र में मधुमक्खी के हमले में एक ग्रामीण ने जान गंवाई। अमलाई थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा डोंगरिया के पास महाशिवरात्रि मेले के बाद भंडारे का प्रसाद बन रहा था।
- 1 March 2025 7:17 PM IST
Shahdol News: पिकअप पलटने से दो मजदूरों की व कार की ठोकर से आठवीं के छात्र की मौत
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सडक़ हादसों में दो मजदूरों एवं कक्षा आठवीं के एक नाबालिग छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो नाबालिग छात्र भी घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जैतपुर से सीमेंट लोडकर पिकअप खामीडोल जा रही थी। चकौडिय़ा गांव के पास सडक़ में अचानक आ पहुंचे एक बैल को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।
- 1 March 2025 7:17 PM IST
Shahdol News: सुलभ न्याय के लिए बार-बेंच में तालमेल जरूरी
जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा को उनकी सेवा पूर्ण करने के अवसर पर जिला न्यायालय के सभागार में 28 फरवरी को अधिवक्ताओं ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ ने जिले की पहचान स्वरूप प्रतीक चिन्ह के रूप में विराट मंदिर का चित्र भेंट किया।
- 1 March 2025 7:16 PM IST
Shahdol News: नवजात की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में तोडफ़ोड़
शासकीय मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में नवजातों के उपचार को लेकर लापरवाही के दो मामले सामने आए हैं। बीती रात 4 दिन के नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी, वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर नवजात के उपचार में कोताही की बात को लेकर परिजनों ने हंगामा किया।
- 1 March 2025 7:13 PM IST
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी आरसीबी
स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट।
- 1 March 2025 7:05 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- 1 March 2025 7:03 PM IST
राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन
राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को पुष्कर स्थित जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना की। अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री पुष्कर पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने परिवार के साथ भगवान ब्रह्मा के दर्शन किए।
Created On :   1 March 2025 8:00 AM IST