सीधी पेशाबकांड पर घिरी बीजेपी, विरोधी दलों ने भाजपा पर लगाए आरोपी को बचाने का आरोप

सीधी पेशाबकांड पर घिरी बीजेपी, विरोधी दलों ने भाजपा पर लगाए आरोपी को बचाने का आरोप
  • मध्यप्रदेश के सीधी में पेशाबकांड
  • आरोपी निकला बीजेपी नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक पर की गई पेशाब ने इंसानियत को तार तार कर दिया है। बीजेपी नेता द्वारा की गई इस करतूत को लेकर राजनीति गरमा गई है। हालांकि बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने पेशाब करने वाले युवक को बीजेपी के नेता होने से इनकार दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर स्पष्ट तौर पर बयान कर रही है, कि प्रवेश शुक्ला नाम के आरोपी का बीजेपी से नाता है, आरोपी बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि भी रहा है।

सीधी पेशाबकांड को लेकर बीएसपी चीफ मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा। बीएसपी प्रमुख ने घटना को अतिशर्मनाक बताया। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।

बीएसपी अध्यक्ष ने घटना में आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला को बचाने का आरोप लगाया है, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस सम्बंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति कोे जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं।

बीजेपी नेता की इस करतूत पर देशभर के राजनीतिक दल विरोध कर रहे है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले को लेकर कहा है कि आज मेरा मन बहुत दुखी है, एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता का पेशाब करने का वीडियो देखकर मेरी रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नाशा इस कदर बीजेपी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करे। हम आदिवासी समाज के साथ हैं और उन्हें न्याय दिला के रहेंगे।

पीड़िता की पत्नी ने मीडिया से कहा कि मेरे पति कल से घर नहीं आए हैं तो मुझे चिंता हुई। अगर कुछ गलत हुआ है तो सजा मिलनी चाहिए।

सीधी में पेशाबकांड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधी केवल अपराधी होता है, उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती। सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं, आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने। हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।

Created On :   5 July 2023 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story