विधानसभा चुनाव के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य निकाय चुनाव में भी अपने घर में हारे, तमाम कोशिशों के बाद भी 100 वोट जुटाने में भी हुए फेल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उपमु्ख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले कौशांबी में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील की। इस दौरान रैली में उनको सुनने के लिए सैकड़ों की सख्या में लोग पहुंचे थे। हालांकि इसका असर डिप्टी सीएम के ही गृह नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर 9 (शिवाला पर) देखने को नहीं मिला। क्योंकि यहां पर बीजेपी प्रत्याशी 100 वोट पाने में भी नकाम रहे। वार्ड नंबर 9 में बीजेपी प्रत्याशी विनीत कुमार को मात्र 77 वोटों से संतोष करना पड़ा। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार पर जनता ने दूसरी बार भरोसा जताया। बता दें कि, यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार 449 वोट हासिल कर अपने वार्ड से जीत दर्ज की। हालांकि, सिराथू में बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोला ने एक बार फिर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। ये उनकी तीसरी जीत है।
गौरतलब है कि, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर पंचायत सिराथू में 12 हजार से अधिक वोटर हैं और इस पंचायत में 11 वार्ड हैं। इस बार अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी, सपा और दो निर्दलीय उम्मीदवार यानी कुल चार नेता चुनावी मैदान में थे। लेकिन जनता का ध्यान अध्यक्ष पद की कुर्सी के अलावा डिप्टी सीएम के वार्ड नंबर 9 यानी शिवाला सीट पर था। यहां पर बीजेपी ने विनीत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था और उनके सामने निवर्तमान पार्षद प्रत्याशी अंकित कुमार चुनावी मैदान में थे।
जनसभा के बावजूद घर में हारे
बीजेपी के कद्दावर नेता केशव प्रसाद ने 29 अप्रैल को मंजनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की ओर से उम्मीदवार अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के लिए वहां की जनता से अपनी पार्टी के लिए वोट करने की अपील की। डिप्टी सीएम ने यहां पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों को जिताने का भी संकल्प दिलाया था, लेकिन ये सभी चीज धरी की धरी रह गई और उनको अपने ही घर गृह नगर वार्ड नंबर 9 में हार के साथ संतोष करना पड़ा। हालांकि राज्य में बीजेपी ने उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी विनीत कुमार को महज 77 वोटों से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा उनके विरोधी प्रत्याशी को रिकॉर्ड तोड़ मत मिले। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि अपने ही वार्ड में हार का जिम्मेदारी यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य किसको ठहराते हैं। इधर निर्दलीय प्रत्याशी अंकित अपनी दूसरी बार जीत का श्रेय वार्ड की जनता को दे रहे हैं।
Created On :   15 May 2023 11:24 PM IST