Tamas First Look: रश्मि देसाई ने तमस का लुक साझा किया
![Rashmi Desai shared the look of Tamas Rashmi Desai shared the look of Tamas](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/07/rashmi-desai-shared-the-look-of-tamas2_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट तमस का पहला पोस्टर साझा किया है। हालांकि यह कोई एलबम है या वेब सीरीज इस बारें में किसी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। फिरभी रश्मि ने ये बताया है कि यह 7 जुलाई 2020 को रिलीज होगी।
साझा किए गए पोस्टर में हम अध्विक महाजन और रश्मि को देख सकते हैं। पोस्टर में अध्विक जहां गंभीर और क्लोज अप लुक दे रहे हैं, वहीं रश्मि को एथनिक लुक में बहुत ही करीने से बाल बांधे और सिर पर दुपट्टा लिए देखा जा सकता है।
छोटे पर्दे की अभिनेत्री मोहिना कुमारी कोरोना निगेटिव
रश्मि ने पोस्ट के साथ लिखा है घोर तमस है चारों और, शायद ज़्यादा रौशन होगी भौर"। रश्मि की इस पोस्टर पर तमस लिखा है। इस पोस्टर पर एक यूजर ने कमेंट किया, आप बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, आपको तमस में देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।
अन्य ने कमेंट किया, मनोहर। अधिक जानकारी साझा किए बिना रश्मि ने कहा कि तमस 7 जुलाई को रिलीज होगी। रश्मि को नागिन 4 और बिग बॉस 13 में आखिरी बार देखा गया था।
Created On :   2 July 2020 5:00 PM IST