"कलर्स" पर हुआ नई आनंदी का जन्म, "Balika Vadhu 2" का ट्रेलर रिलीज

"कलर्स" पर हुआ नई आनंदी का जन्म, "Balika Vadhu 2" का ट्रेलर रिलीज

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कलर्स चैनल पर Balika Vadhu सीजन 2 के प्रोमो के बाद इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें आनंदी का किरदार नई बाल कलाकार निभा रही है। इस बार बालिका वधू की कहानी में आनंदी को जन्म से पहले कोख में ही बाल विवाह का अभिशाप मिल गया है। लेकिन, सोशल मीडिया पर शो को लेकर विरोध किया जा रहा है। लोगों का कहना हैं कि, ये परम्परावादी और दकियानूसी सोच वाला चैनल है। क्योंकि इससे पहले चैनल पर जादू,टोना और टोटके पर आधारित शो भी चलाया जा चुका है। हालांकि, बालिका वधू 2 का प्रसारण 9 अगस्त से किया जाएगा। 

वीडियो - Telly Chakkar
 


 

Created On :   21 July 2021 9:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story