टेक : Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट AC, आवाज से घटा- बढ़ा सकेंगे टेंपरेचर

Xiaomi launches Smart AC, Less in energy will provide better cooling
टेक : Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट AC, आवाज से घटा- बढ़ा सकेंगे टेंपरेचर
टेक : Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट AC, आवाज से घटा- बढ़ा सकेंगे टेंपरेचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अब तक स्मार्टफोन और टेलीविजन मार्केट में मजबूत पकड़ बनाई है। इसके अलावा कंपनी नेएयर प्यूरीफायर,वाटर प्यूरीफायर, सन ग्लास सहित कई प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च किए हैं। वहीं अब कंपनी ने नया स्मार्ट एयर कंडिशनर लॉन्च कर दिया है।

Xiaomi ने अपने इस एयर कंडिशनर को दो वेरिएंट (1 टन और 1.5 टन कैपिसिटी) में लॉन्च किया है। बात करें कीमत की तो इन्हें क्रमश: 2,299 युआन (करीब 23,500 रुपए) और 2,699 युआन (करीब 27,500 रुपए) में लॉन्च किया गया है।

खासियत और फीचर्स
खास बात यह कि लॉन्च किए गए दोनों ही वेरिएंट कम एनर्जी में बेहतरीन कूलिंग परफोर्मेंस देते हैं। मार्केट में उपलब्ध अन्य क्लास 3 एफिसिएंसी वाले एसी के मुकाबले ये 20 प्रतिशत तक एनर्जी की बचत करता है।

इसके अलावा ये एयरकंडीशनर एआई के जरिए वॉइस कमांड्स को सपोर्ट करता है। जिससे आप आसानी ने ऑन- ऑफ करने के साथ टेंपरेचर घटा- बढ़ा सकते हैं। 

चीन में Xiaomi के इस स्मार्ट एयर कंडीशनर में DC फ्रीक्वेंसी कन्वर्जन मोटर दी गई है। जिसके चलते इसको एनर्जी एफिसिएंसी (ऊर्जी की बचत से जुड़ी) 1 लेवल कैटिगरी में रखा गया है। 

Created On :   16 Jan 2020 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story