- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- टेक: Samsung Galaxy M30s की घटी...
टेक: Samsung Galaxy M30s की घटी कीमत, इस फोन में है 6,000 mAh की दमदार बैटरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने बीते साल दुनिया का पहला 6,000 mAh बैटरी वाला Galaxy M30s (गैलेक्सी एम30एस) हैंडसेट लॉन्च किया था। अब इस फोन की कीमत में कटौती की गई है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 12,999 रुपए हो गई है। आपको बता दें कि इस फोन को 4GB रैम+64GB स्टोरेज के साथ कंपनी ने 13,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था।
अब इस स्मार्टफान की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती हुई है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की कीमत में की गई यह पहली कटौती है। वहीं इसके 6GB रैम वेरियंट की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की गई है। जिसके बाद अब यह फोन 14,999 रुपए में मिलेगा पहले, इस वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए थी। स्मार्टफोन की नई कीमतें Amazon India पर आ गई हैं।
Samsung Galaxy A51 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M30s में 6.4 इंच की FHD+ इनफिनिटी यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/ 2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S20+ और S20 Ultra के प्री-ऑर्डर पर फ्री मिलेंगे Galaxy Buds+
यह फोन दो वेरिएंट के साथ आता है। आवश्ययकता पड़ने पर इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड सैमसंग के One UI पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है।
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाली 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार इसमें 29 घंटे का विडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉइस कॉल कर सकते हैं।
Created On :   30 Jan 2020 2:06 PM IST