अब वाट्सएप पर इमेज से कॉपी कर सकेंगे टेक्‍स्‍ट, ऐप ने जारी किया नया अपडेट 

Now you can copy text from image on WhatsApp, the app has released a new update
अब वाट्सएप पर इमेज से कॉपी कर सकेंगे टेक्‍स्‍ट, ऐप ने जारी किया नया अपडेट 
टेक अपडेट अब वाट्सएप पर इमेज से कॉपी कर सकेंगे टेक्‍स्‍ट, ऐप ने जारी किया नया अपडेट 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। व्हाट्सऐप पर आजकल ग्राफिक्स का बोलबाला है। आप अक्सर इमेजेज में टेक्स्ट के साथ सुविचार या मीम्‍स प्राप्त करते होंगे। लेकिन इस दौरान बहुत बार ऐसा होता है कि उस इमेज पर लिखा टेक्स्ट हम किसी के साथ शेयर करना चाहते है लेकिन पूरा इमेज नहीं। इसके लिए हमें उस मैसेज को टाइप करना पड़ता है। कई बार मैसेज लंबा होने पर हमें इसमें परेशानी होती है, लेकिन अब इस समस्या का समाधान आ गया है। इसके जरिए आपको मैसेज टाइप करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आप उस मीम या तस्वीर से सीधे टेक्स्ट को कॉपी कर सकेंगे और तुरंत मैसेज भेज सकेंगे।

iPhone पर अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के लिए iOS पर 'टेक्स्ट डिटेक्शन' फीचर शुरू करने के बाद अब मेटा यह फीचर Android और अन्य OS डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराने जा रहा है। यह फीचर स्मार्टफोन यूजर्स को इमेज से टेक्स्ट कॉपी करने की सुविधा देगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा iOS के 23.5.77 वर्जन के लिए व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद कंपनी इस फीचर को सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए लॉन्‍च करने जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के लॉन्च के बाद जब यूजर्स टेक्स्ट वाले फोटो या मीम को खोलेंगे तो उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा, जो उन्हें फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने की इजाजत देगा। हालांकि, गोपनीयता कारणों को ध्यान में रखते हुए, यह फीचर view once इमेजेज के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

इसके अलावा व्हाट्सऐप जल्द ही चैट लिस्ट में फोन नंबर्स की जगह यूजरनेम को शो करने वाले फीचर को लाने तैयारी कर रही है। जब यूजर को किसी अज्ञात या सेव नहीं किए गए नंबर से मैसेज प्राप्त होता है, तो उसकी चैट लिस्ट में फोन नंबर के बजाय व्यक्ति का यूजरनेम शो किया जाएगा। यह फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अज्ञात नंबरों से मैसेजेज की पहचान करना आसान बनाता है क्योंकि यह नंबर की जगह यूजरनेम शो करता है।

Created On :   16 March 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story