- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- बिना खून निकाले अब शुगर लेवल बताएगी...
बिना खून निकाले अब शुगर लेवल बताएगी आईवॉच, इतिहास रचने के करीब एप्पल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के जरिए इंसान की जिंदगी को हर रोज आसान बनाने की तैयारी में जुटी एप्पल ने अब एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। कंपनी ने अब ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की है, जो बिना खून निकाले शरीर में ब्लड शुगर लेवल बता देगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल इस तकनीक पर पिछले 12 साल से काम कर रही थी।
अभी तक शुगर लेवल की जांच करने के लिए सुई के माध्यम से ब्लड निकाला जाता है। एप्पल के अलावा कई कंपनियां और शैक्षणिक संस्थान पिछले काफी समय से त्वचा में सुई चुभोए बिना ब्लड शुगर लेवल पता लगाने के तरीकों पर काम कर रहे हैं। दुनिया में काफी संख्या में लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। उन लोगों के लिए यह तकनीक काफी मददगार साबित हो सकती है। आईवॉच की यह सुविधा उन लोगों के लिए उपयोगी डेटा प्रदान कर सकती है जो अपने स्वास्थ्य और फिटनेस में सुधार करना चाहते हैं।
एप्पल के भीतर एक्सप्लोरेटरी डिजाइन ग्रुप (XDG) के तहत 100 से ज्यादा इंजीनियरों ने इस प्रोजेक्ट पर काम किया है। इस प्रोजेक्ट का नाम E5 रखा गया। यह परियोजना सबसे पहले एप्पल के स्वामित्व वाले एक गुप्त स्टार्टअप Avolonte Health LLC द्वारा शुरू की गई थी। एप्पल वॉच सीरीज 9 में इस तकनीक के आने की उम्मीद कम है। लेकिन अगले साल इस टेक्नोलॉजी को रयूमर्ड एप्पल वॉच एक्स में देखा जा सकता है।
ऐसे बिना सुई के काम करेगी टेक्नोलॉजी
यह टेक्नोलॉजी 'ऑप्टिकल एब्जॉर्प्शन स्पेक्ट्रोस्कोपी' नाम की प्रक्रिया के तहत काम करेगी। इसमें लेजर को स्किन के अंदर भेजा जाएगा। ग्लूकोज लाइट को अब्सॉर्ब करेगा और वापस सेंसर पर भेज देगा। इसके बाद एक एल्गोरिद्म व्यक्ति का ग्लूकोज या ब्लड शुगर लेवल बताता है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने पिछले एक दशक में 100 से ज्यादा लोगों पर इसका परीक्षण किया है, जिनमें डायबिटिक, प्री-डायबिटिक और आम लोग शामिल हैं। इसके परिणामों की तुलना पारंपरिक ब्लड शुगर मापने के तरीकों से की गई। अच्छे नतीजे हासिल करने के बाद प्रोजेक्ट अब प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट स्टेज पर पहुंच गया है।
Created On :   25 Feb 2023 7:34 PM IST