Airtel ने अपडेट किया 97 रुपए वाला प्रीपेड प्लान, नहीं मिलेंगी ये सुविधा

Airtel updated prepaid plan of Rs 97
Airtel ने अपडेट किया 97 रुपए वाला प्रीपेड प्लान, नहीं मिलेंगी ये सुविधा
Airtel ने अपडेट किया 97 रुपए वाला प्रीपेड प्लान, नहीं मिलेंगी ये सुविधा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों में प्लान को लेकर होड़ देखने को मिलती है। ऐसे में कई बार यूजर्स को लाभ मिलता है, तो वहीं कई बार घाटा भी उठाना पड़ता है। फिलहाल Airtel यूजर्स के लिए कंपनी ने 97 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को अपडेट कर दिया है। इसके बाद यूजर्स को इस प्लान की मिलने वाली कई सुविधाएं मिलना बंद हो जाएंगी। 

आपको बता दें कि Airtel के 97 रुपए वाले रिचार्ज पैक को 2018 में रोल आउट किया था। इस प्लान के तहत यूजर्स को 2GB डाटा मिलता था। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और 100 SMS की सुविधा दी जाती थी। वहीं अपडेट के बाद यूजर्स को सिर्फ 500 MB डाटा दिया जाएगा। जबकि इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है।  

अपडेट प्लान में ये शामिल
Airtel के 97 रुपए वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 500 MB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS की सुविधा देगी। फिलहाल ये साफ नहीं है कि एयरटेल ने ये कदम क्यों उठाया है।

आपको बता दें कि Jio के 98 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2GB 4G डेटा और 300 SMS भी मिलते हैं।  

Created On :   26 Sept 2019 9:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story