New Smartphone: भारतीय मार्केट में ज्लद तहलका मचा सकता है मोटो का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, क्वालकॉम के नए चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च

भारतीय मार्केट में ज्लद तहलका मचा सकता है मोटो का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, क्वालकॉम के नए चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च
  • भारतीय मार्केट में ज्लद तहलका मचा सकता है मोटो का रेजर 60 अल्ट्र
  • क्वालकॉम के नए चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च
  • पिछले सेगमेंट के मुकाबले बैट्री में हो सकता है सुधार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर 60 अल्ट्रा को ला सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी मोटो के इस नए स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर देखा गया है, जो इसके जल्द ही लॉन्च होने के संकेत दे रहा है। मोटोरोला के नए फोल्डेबल फ्लैगशिप को कथित तौर पर कोडनेम "ओरायन" के साथ लिस्ट किया गया है।

क्वालकॉम के नए चिपसेट वाला पहला फोन हो सकता है रेजर 60 अल्ट्रा

रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो के इस नए स्मार्टफोन में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8एस एलीट चिपसेट मिलन की संभावना है। हालांकि, ये चिपसेट अब तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है। अटकलें हैं कि मोटो रेजर 60 अल्ट्रा कक्वालकॉम के इस नए चिपसेट को पेश करने वाला बाजार का पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

रैम और स्टोरेज

चिपसेट के साथ, मोटो रेजर 60 अल्ट्रा में एलपीडीडीआर5एक्स रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज शामिल होने की बात कही गई है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें मोटो के पिछले रेजर 50 अल्ट्रा की ही तरह कंपनी की ओर से 165 हर्ड्ज की फुल एचडी पल्स एलटीपीओ पीओलएड डिस्प्ले दी जा सकती है।

कैमरा और बैटरी

कैमरा की बात करें तो, रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपने नए डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का 2एक्स जूम करने की क्षमता वाला टेलीफोटो लेंस दे सकता है। वहीं, इस नए स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। बताते चलें, पिछले सेगमेंट में कंपनी ने 45 वॉट चार्जिंग वाली 4000 एमएच की बैटरी दी थी।

Created On :   15 Jan 2025 2:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story