पेरिस ओलंपिक 2024: 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला निशानेबाजी में तीसरा पदक

50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला निशानेबाजी में तीसरा पदक
50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल भारत को मिला तीसरा पदक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत ने शूटिंग में कांस्य पदक जीता है। भारतीय खिलाड़ी स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्वप्निल ने मैदान में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। उनका टोटल स्कोर 451.4 रहा। भारत को ओलंपिक में निशानेबाजी में तीन पदक मिल गए हैं। बता दें, ओलंपिक में मनु भाकर ने पहला कांस्य पदक जीता था। उनके बाद मनु और सरबजोत की जोड़ी ने मिलकर दूसरा कांस्य जीता। वहीं, स्वप्निल कुसाले के ब्रॉन्ज मेडल हासिल करते ही भारत ने कांस्य पदक जीतने की हैट्रिक जड़ दी।

बता दें, 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में पहली पोजीशन चीन के युकुन लियू ने हासिल की। वहीं, दूसरे स्थान पर यूक्रेन के कुलिश सेरही रहे।

स्वप्निल का बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय खिलाड़ी स्वप्निल कुसाले ने नीलिंग में 50.8, 50.9 और 51.6 स्कोर किया था। फिर उन्होंने प्रोन में पहले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 52.7, 52.2 और 51.9 के स्कोर किया। आखिर में स्टैंडिंग में उन्होंने 2 सीरीज में 51.1 और 50.4 का स्कोर हासिल किया। बता दें, इसके बाद दूसरे स्टेज के एलिमिनेशन में उम्दा प्रदर्शन कर भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताया। स्वप्निल ने फाइनल में कुल 451.4 का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़े -टी20 में कोहली, बाबर के बाद सूर्या के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड

ओलंपिक्स एथलीट आयोग के सदस्य ने दी बधाई

ओलंपिक्स एथलीट आयोग के सदस्य अभिनव ए. बिंद्रा ने स्टार स्वप्निल कुसाले को बधाई दी। उन्होंने कहा, "पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वप्निल की शानदार कांस्य पदक जीत से बेहद रोमांचित हूं। आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और जुनून ने वाकई रंग दिखाया है। निशानेबाजी में पदक जीतना आपकी लगन और प्रतिभा को दिखाता है। आपने भारत को गर्व महसूस कराया है और सभी को दिखाया है कि सपनों का पीछा करना क्या होता है। पेरिस 2024 ओलंपिक एक कमाल का आयोजन रहा है और आपकी उपलब्धि इन पलों में चार चांद लगाती है। आगे और भी कई जीत और एक शानदार भविष्य की कामना करता हूं, चमकते रहो।"

Created On :   1 Aug 2024 8:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story