बांग्लादेश हिंसा: पाकिस्तान के सरेंडर से जुड़ी मूर्तियों को तोड़ा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जताई चिंता, अंतरिम सरकार से कानून बनाने की मांग

पाकिस्तान के सरेंडर से जुड़ी मूर्तियों को तोड़ा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जताई चिंता, अंतरिम सरकार से कानून बनाने की मांग
बांग्लादेश में पाकिस्तान के सरेंडर से जुड़ी मूर्तियों को तोड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसा के चलते कई राष्ट्रीय स्मारकों को निशाना बनाया गया। इसी बीच मुजीबनगर में स्थित1971 शहीद मेमोरियल स्थल पर मौजूद मूर्तियों को तोड़ा गया है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मामले पर चिंता जताते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को फौरन कदम उठाने की मांग की। साथ ही, बांग्लादेश और हर धर्म के लोगों के हित के लिए कानून बनाने की बात कही।

दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट और नई सरकार के गठित होने के बावजूद हिंसा बरकरार है। बता दें, सियासी उठापठक के बाद देश के अलग-अलग क्षेत्रों से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। जहां राष्ट्रीय स्मारकों पर हमला किया जा रहा है।

शशि थरूर ने जताई चिंता

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना के चलते अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,“ 1971 में मुजीबनगर में शहीद स्मारक परिसर में स्थित मूर्तियों को भारत विरोधी उपद्रवियों के नष्ट किए जाने की ऐसी तस्वीरें देखना दुखद है। यह घटना कई स्थानों पर भारतीय सांस्कृतिक केंद्र, मंदिरों और हिंदू घरों पर हुए अपमानजनक हमलों के बाद हुई है, जबकि ऐसी खबरें भी आई हैं कि मुस्लिम नागरिक अन्य अल्पसंख्यक घरों और पूजा स्थलों की रक्षा कर रहे हैं।

कानून बनाने की मांग

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से देश के लोगों के लिए कानून बनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा- कुछ आंदोलनकारियों का एजेंडा बिल्कुल स्पष्ट है। यह आवश्यक है कि @Yunus_Centre और उनकी अंतरिम सरकार सभी बांग्लादेशियों और हर धर्म के लोगों के हित में कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए। भारत इस अशांत समय में बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है, लेकिन इस तरह की अराजकता को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता।

Created On :   12 Aug 2024 6:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story