मप्र के स्कूलों में योग शिक्षा होगी अनिवार्य : शिवराज

मप्र के स्कूलों में योग शिक्षा होगी अनिवार्य : शिवराज
Yoga education will be mandatory in MP schools - Shivraj Singh Chouhan.

डिजिटल डेस्क, भोपाल/जबलपुर। मध्य प्रदेश में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में हुआ। इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के स्कूलों में योग शिक्षा अनिवार्य किए जाने का एलान किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में योग समारोह के दौरान कहा, मध्यप्रदेश में हमने फैसला किया है कि विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य कर दी जाएगी। स्वस्थ रहने के लिए योग जरुरी है, कोई संकीर्ण चीज नहीं है, अभी परमानंद जी बता रहे थे, यह 180 से ज्यादा देशों में हो रहा है। योग का किसी पंथ से भी संबंध नहीं है। योग तो विश्व कल्याण के लिए है, आओ मित्रों, हम संकल्प लेकर आज तो योग करेंगे ही, रोज योग करेंगे क्योंकि बीमार रहना अपने साथ भी अन्याय है और हम फिर काम नहीं करते, हमारी जो उर्जा देश के काम में लगनी चाहिए वह नहीं लगती। हम खुद में ही बोझ बनते हैं और हम देश पर भी बोझ बन जाते बीमार बनकर। इसलिए स्वस्थ रहना भी देश की सबसे बड़ी सेवा है। अस्पताल में भीड़ क्यों लगाएं, योग करें स्वस्थ रहें, मस्त रहें। एक बार फिर प्रधानमंत्री को प्रणाम और धन्यवाद जिन्होंने पूरे विश्व को योग मय कर दिया।

सामूहिक योग कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय आयुष मंत्री सवार्नंद सोनोवाल, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहृलाद सिंह पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल हुए। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम हो रहे हैं और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों से लेकर अन्य लोग हिस्सा ले रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jun 2023 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story