Satna News: ग्रेडिंग मशीन में फंसने से महिला की मौत

ग्रेडिंग मशीन में फंसने से महिला की मौत
  • महिला की ग्रेडिंग मशीन में फंसने से मौत हो गई
  • ग्रेडिंग मशीन में सिर में बंधा कपड़ा फंसने से हादसा
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत धान के फसल की ग्रेडिंग कर रही महिला की ग्रेडिंग मशीन में फंसने से मौत हो गई। मृतका मुन्नी बाई अहिरवार पति चिरौंजीलाल अहिरवार (47) निवासी अमौधा नागेन्द्र बागरी के यहां धान की ग्रेडिंग का कार्य कर रही थी। शुक्रवार को सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे जब वह ट्रैक्टर से चल रही ग्रेडिंग मशीन में धान में हाथ फेर रही थी, तभी सिर में बंधा कपड़ा मशीन में फंस गया।

कपड़े के साथ मुन्नी बाई भी मशीन की चपेट में आ गई। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिस वक्त ये घटना हुई अन्य दो महिलाएं भी साथ में काम कर रहीं थीं। पुलिस ट्रैक्टर और ग्रेडिंग मशीन जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

शव रखकर प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

ग्रेडिंग मशीन में फंसने से मुन्नी बाई अहिरवार की मौत की खबर लगते ही घर-परिवार के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। परिजन नागेन्द्र बागरी के खिलाफ अपराध दर्ज करने और परिजन को बतौर मुआवजा 10 लाख रुपए दिलाने की मांग कर रहे थे। लोगों के एकत्रित होने की खबर लगते ही सीएसपी महेन्द्र सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीएसपी और टीआई ने परिजन को समझाइश दी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। समझाइश के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए। पुलिस ने बताया कि नागेन्द्र बागरी किसी किसान का खेत ठेके पर लेकर खेती कराते हैं।

Created On :   30 Nov 2024 9:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story