घटना: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पन्ना जिले की घटना

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पन्ना जिले की घटना
  • महिला ने फांसी लगाकर दी जान
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • पन्ना जिले की घटना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत चौपरा गांव में बीते रोज सोमवार को अपराह ०3 बजे अपने कैमहाई हार के खेतों मे लगे पेङ में सुलोचना सिंह राठौर पति विनोद सिंह उम्र 28 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी परिजनों ने शाहनगर पुलिस को दी। घटना की जांच कर रही एसआई मेघा मिश्रा सहित पुलिस बल ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मौके स्थल पर पहुंचकर शव को पेङ से उतारकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को शाहनगर मर्चुरी केन्द्र लाया गया। जहां रविवार को पीएम कराया गया।

मृतिका के शव का पोस्टमार्टम नायब तहसीलदार विक्टर रौङेक्श एवं सदर पटवारी उमेश सिंह की उपस्थिति में शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी एवं अमानगंज अस्पताल में पदस्थ ङॉ. अंकित पाण्ङे द्वारा किया गया।

इनका कहना है

इस संंबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि शाहनगर महिला ने किस कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की है इसके कारण का खुलासा नहीं हो सका है। मामले की विवेचना की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही कुछ कह पाना संभव हो सकेगा।

Created On :   8 July 2024 7:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story