Panna news: विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुईं प्रतियोगितायें
- कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया
- आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए कई प्रतियोगिता आयोजित हुई
- विशेष खेलकूंद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी हुआ
Panna । विश्व दिव्यांग दिवस ०३ दिसम्बर को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा पन्ना शहर के एवर साइन गार्डन इंद्रपुरी कालोनी में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक पढने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विशेष खेलकूंद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे, सहायक संचालक शिक्षा अमित जैन, सहायक संचालक गुनौर नीतेश दुबे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशेाक कुमार मिश्रा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसके भारती श्रीवास्तव, जिला व्यवसाायिक समन्वयक पुष्पराज सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा, आईईडी प्रभारी के.एस. त्रिपाठी समावेशी शिक्षा प्रभारी कोमल नामदेव सहित छात्र-छात्रायें एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता, सौ मीटर दौड, गोला फेंक, कुर्सी दौड, नींबू दौड प्रतियोगिताओं के साथ गायन, नृत्य, चुटकुले, भाषण, कविता, चित्रकला की प्रतियोगितायें आयोजित हुईं। विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरूस्कार और प्रमाण पत्र दिये गये साथ ही सहभागी छात्र-छात्राओं को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों और अतिथियों ने दिव्यांगजनों की आत्मनिर्भरता और समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी और सशक्त वातावरण का निर्माण करने व आत्मनिर्भर एवं समाज में समान योगदान दे सकें इसके लिए अभी और प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।
Created On :   5 Dec 2024 6:46 PM IST